जमशेदपुर : मामूली विवाद में चचेरे भाई पर तलवार से जानलेवा हमला, घायल का इलाज जारी, आरोपी गिरफ्तार

मंगलवार की रात जमशेदपुर के एक गांव में मामूली विवाद में चचेरे भाई ने ही तलवार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना बोड़ाम थाना क्षेत्र के जोबा गांव की है जहां अपने घर के आंगन में बैठे एक व्यक्ति पर उसके ही चचेरे भाई ने मामूली विवाद में तलवार से जानलेवा हमला कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2023 4:42 PM

Jamshedpur: मंगलवार की रात जमशेदपुर के एक गांव में मामूली विवाद में चचेरे भाई ने ही तलवार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना बोड़ाम थाना क्षेत्र के जोबा गांव की है जहां अपने घर के आंगन में बैठे एक व्यक्ति पर उसके ही चचेरे भाई ने मामूली विवाद में तलवार से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. व्यक्ति का नाम घायल झड़े टुडू बताया जा रहा है जिसकी उम्र 60 साल है.

घायल व्यक्ति का इलाज जारी

ऐसे में घायल व्यक्ति को गांव के प्रधान ज्योतिलाल हांसदा व बेलडीह पंचायत के पंसस प्रतिनिधि प्रबोध कुमार महतो की मदद से ग्रामीणों ने एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी जानकारी देते हुए प्रतिनिधि प्रबोध कुमार महतो ने बताया कि झड़े टुडू के साथ मामूली विवाद में घायल व्यक्ति के चचेरे भाई हलधर टुडू (55 वर्ष) ने रात करीब 9 बजे उसके घर जाकर सिर पर तलवार से प्रहार कर दिया.

पेड़ के नीचे सोते समय आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद सीट पर अधिक मात्रा में खून निकालने की वजह से घायल व्यक्ति कुछ देर बाद वहीं बेहोश हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बोड़ाम थाना को दी. सूचना बोड़ाम थाना प्रभारी धनंजय बैठा को दिए जाने पर उन्होंने घायल व्यक्ति का हालचाल लिया एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के एक आम के पेड़ के नीचे सो रहे आरोपी हलधर टुडू को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: झारखंड : ओबीसी आरक्षण पर लगा ग्रहण! राज्यपाल ने वापस लौटाया विधेयक, जानें कारण

सनकी किस्म का है अपराधी

साथ ही उन्होंने बताया कि घायल झड़े टुडू अविवाहित हैं और वह अपनी बहन और बहनोई के साथ रहते हैं जबकि हलधर टुडू सनकी किस्म का व्यक्ति है जो अपनी पत्नी के निधन के बाद अपने बच्चों को घर से भगा दिया है और वह अकेले ही रहता है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और मंगलवार को ही अपने रिश्तेदार के घर दुआरीडीह गई झड़े टुडू की बहन व अन्य सदस्यों को थाना बुलाया है.

Next Article

Exit mobile version