कारोबारी और झामुमो नेता पर बम से हमला

गम्हरिया में कारोबारी व झामुमो नेता पर बम से हमला

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 12:12 AM

– आदित्यपुर के एमटीसी मॉल के पीछे की घटना -बोलेरो खड़ा कर बात कर रहे थे, तभी किया हमला -वारदात को अंजाम देने के बाद पैदल ही फरार हुए हमलावर -कार्तिक मुंडा और संतोष थापा गिरोह पर शक, तलाश में जुटी पुलिस वरीय संवाददाता, जमशेदपुर-गम्हरिया आदित्यपुर थाना अंतर्गत एमटीसी मॉल के पीछे मंगलवार की रात गम्हरिया शिवपुरी निवासी कारोबारी अजय प्रताप सिंह और झामुमो नेता बाबू दास पर अपराधियों ने बोतल बम से हमला किया. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर पैदल ही फरार हो गये. घटना में कारोबारी अजय प्रताप सिंह घायल हो गये. उनके शरीर पर बारूद की छींटे पड़े, जबकि झामुमो नेता बाबू दास बच गये. वारदात के बाद बाबू दास व उनके साथियों ने कार से अजय प्रताप सिंह को टीएमएच पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. बाबू दास के अनुसार, वे और अजय प्रताप सिंह कार खड़ी कर बातचीत कर रहे थे. अचानक एक युवक दौड़ता हुआ आया और उनकी बोलेरो कार पर बोतल बम से हमला कर दिया. इसके बाद हमने युवक को खदेड़ा, तो सभी बाइक पर सवार होकर भाग गये. पुलिस हमलावरों का पता लगाये. घटना की सूचना पाकर एसडीपओ संतोष कुमार मिश्रा, आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार आदि घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीपी फुटेज को खंगाला. सूत्रों के अनुसार, अजय प्रताप सिंह पर बम से हमला के पीछे शातिर बदमाश कार्तिक मुंडा और संतोष थापा के गिरोह की संलिप्तता है. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पूर्व संतोष थापा ने अजय प्रताप सिंह को धमकी भी दी थी. पूर्व पार्टनर विक्की नंदी पर भी किया था हमला कार्तिक मुंडा गिरोह ने अजय प्रताप सिंह के सहयोगी विक्की नंदी पर 11 नवंबर 2021 को बम और गोली से हमला किया था. विक्की नंदी पर तीन बम चलाने के बाद तीन राउंड फायरिंग भी की थी. इसके बाद 24 मार्च 2022 को देबु दास की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उक्त हत्या में भी कार्तिक मुंडा गिरोह की ही संलिप्तता पायी गयी थी. इन दोनों पर हमला के बाद गिरोह द्वारा अजय प्रताप सिंह और झामुमो नेता बाबू दास पर बम से हमला किया गया. कोट: दो युवकों ने अजय प्रताप सिंह पर बोतल बम से हमला किया है. इसकी जांच की जा रही है. हमलावर का पता लगाया जा रहा है. कार्तिक मुंडा और उसके सहयोगियों की तलाश की जा रही है. संतोष कुमार मिश्रा, एसडीपीओ, सरायकेला

Next Article

Exit mobile version