Jamshedpur news. टुसू मेला लगाने के आड़ में जमीन कब्जा करने का प्रयास

आदिवासी सुरक्षा परिषद ने सलगाझुड़ी विवाद मामले की एसएसपी से की शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 7:48 PM
an image

Jamshedpur news.

आदिवासी सुरक्षा परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष रमेश हांसदा एवं महानगर अध्यक्ष रामसिंह मुंडा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर से मिला. उन्होंने बताया कि सलगाझुड़ी के पास टुसू मेला लगाने के आड़ में जमीन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. पिछले दिनों आदिवासी पूजा स्थल को नष्ट कर धार्मिक झंडा को भी उखाड़ दिया गया था. टुसू मेला के आड़ में जिला प्रशासन को भी गुमराह किया जा रहा है, इसलिए मामले की उचित जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाये. एसएसपी ने प्रतिनिधिमंडल को मामले की जांच कर उचित कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में मुखिया प्रभुराम मुंडा, मुखिया रंजीत सिंह, मुखिया कृष्ण पदो सिंह, शरद सिंह सरदार, प्रकाश सांडिल, होपना माहली, गणेश मुंडा, जनता सरदार, चुनू भूमिज, ममता भूमिज, धान सिंह मुंडा, गुरबा हांसदा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version