जमशेदपुर में बिहार के अपराधियों का दुस्साहस : क्लिनिक से घर जा रहे डॉक्टर के अपहरण का प्रयास, दो गिरफ्तार

लॉक खोलने के बाद जैसे ही वह कार में बैठने के लिए झुके, एक बदमाश ने उनकी गर्दन पकड़ कर जबरन उन्हें गाड़ी में बैठा दिया. उसके बाद दूसरा युवक दूसरी ओर से कार में बैठ गया. उसके हाथ में देसी कट्टा था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2024 3:39 AM

पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर के गोलमुरी में बदमाशों ने मंगलवार को देसी कट्टा के बल पर क्लिनिक से घर जा रहे डॉक्टर बी प्रधान का अपहरण करने का प्रयास किया. लेकिन डॉक्टर के चिल्लाने पर वहां मौजूद लोगों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. इनकी पहचान टेल्को निवासी अशोक कुमार सिंह और रविशंकर सिंह के रूप में हुई है. वैसे ये मूल रूप से बिहार के बेगूसराय के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं, उसके कुछ साथी फरार हो गये. घटना मंगलवार की शाम तकरीबन आठ बजे गोलमुरी थाना अंतर्गत हनुमान मंदिर चौक के पास घटी. घटना के बाद आइएमए के अध्यक्ष डॉ जीसी मांझी, उपाध्यक्ष डॉ संतोष गुप्ता, डॉ संजय जौहरी समेत दर्जनों डॉक्टर गोलमुरी थाना पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

  • हनुमान मंदिर चौक के पास शाम तकरीबन आठ बजे की घटना

  • इएनटी सर्जन के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने दो बदमाशों को दबोचा, अन्य फरार

  • बारीडीह विजया गार्डन में है डॉक्टर का घर

  • गिरफ्तार दोनों बदमाश टेल्को के, मूलरूप से बिहार के बेगूसराय के रहने वाले

  • पुलिस ने एक देसी कट्टा और दो जिंदा गोली किया बरामद

  • साथियों की तलाश में जुटी पुलिस

विजया गार्डेन में रहते हैं डॉ बी प्रधान

घटना के बारे में डॉक्टर बी प्रधान ने बताया कि वह विजया गार्डेन में रहते हैं. हर रोज गोलमुरी गुलशन मेडिकल में आते हैं. मंगलवार की शाम करीब सात बजे वह गुलशन मेडिकल में आये थे. एक घंटा मरीजों को देखने के बाद रात करीब 8 बजे हनुमान मंदिर के पास खड़ी अपनी कार के पास गये. लॉक खोलने के बाद जैसे ही वह कार में बैठने के लिए झुके, एक बदमाश ने उनकी गर्दन पकड़ कर जबरन उन्हें गाड़ी में बैठा दिया. उसके बाद दूसरा युवक दूसरी ओर से कार में बैठ गया. उसके हाथ में देसी कट्टा था. जब उन्होंने देसी कट्टा देखा, तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगे. इसके बाद मौके पर खड़े कई युवक उनके कार के पास पहुंचे और बदमाशों को पकड़ने लगे. इस दौरान बदमाशों के कुछ साथी मौके से फरार हो गये. दो बदमाशों को लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया. सूचना मिलने के बाद गोलमुरी थाना का पीसीआर वैन मौके पर पहुंचा और दोनों बदमाशों को पकड़ कर थाना ले गयी.

Also Read: अशोक अपहरण कांड मामला : नामजद आरोपी पलक 7 दिन की पुलिस रिमांड पर, 12 मई को जमशेदपुर से हुई थी गिरफ्तारी

बदमाशों ने इलाज में गड़बड़ी करने का लगाया आरोप

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों युवक वर्तमान में टेल्को में रहते हैं. कुछ दिन पूर्व दोनों युवक अपने भतीजा को इलाज के लिए डॉ प्रधान के पास लेकर आये थे. उसके बाद डॉ प्रधान ने एपेक्स अस्पताल में इलाज किया. लेकिन इलाज के बाद भी उसके भतीजे की परेशानी ठीक नहीं हो पायी. इसके बाद वह डॉक्टर प्रधान से जब बात करने गया, तो उसने ठीक से बात नहीं की. इससे वह काफी गुस्से में और नाराज था. हालांकि, पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस के सामने अपने बयान बदले भी. ऐसे में पुलिस सही कारण का पता करने में जुटी है.

बदमाशों को नहीं पहचानते, मारने आये थे : डॉ बी प्रधान

वहीं, डॉ बी प्रधान ने बताया कि पकड़े गये दोनों बदमाशों में से वह किसी को नहीं पहचानते हैं. इन लोगों से उनकी कभी मुलाकात भी नहीं हुई है. न ही उन्होंने किसी का इलाज किया है. उन्होंने बताया कि कार की सीट पर बैग भी रखा हुआ था, जिसमें रुपये थे. लेकिन बदमाश उन्हें मारने ही आये थे, क्योंकि उन दोनों ने बैग को हाथ भी नहीं लगाया.

Also Read: लातेहार की महिला डॉक्टर का अपराधियों ने किया अपहरण, ढाई लाख रुपये फिरौती देकर छूटी

सख्त कार्रवाई करे प्रशासन : आइएमए

आइएमए के सचिव डॉ सौरभ चौधरी ने कहा है कि इएनटी सर्जन डॉ बी प्रधान का दो लोगों द्वारा हथियार का भय दिखा कर अपहरण करने का प्रयास किया गया. इस मामले में केस दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत की गयी है. आइएमए डॉक्टरों की सुरक्षा और बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं.

एसएसपी बोले : अपहरण की कोशिश के कारण की जांच जारी

पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी किशोर कौशल ने कहा है किगोलमुरी चौक के पास हथियार बंद दो युवकों ने डॉक्टर को जबरन कार में बैठा कर अपहरण करने का प्रया स किया. दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से एक हथियार और दो गोली बरामद हुई है. दोनों बदमाशों की क्या मंशा थी, इसकी जांच की जा रही है. इलाज में कुछ गड़बड़ी के कारण गुस्सा होने का मामला भी सामने आया है. लेकिन अभी सही कारण के बारे में पता लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version