जेएनएसी कार्यालय से शिलान्यास कर लौट रहे विधायक सरयू से धक्का मुक्की का प्रयास, हंगामा
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय में विकास योजनाओं का शिलान्यास कर वापस लौट रहे विधायक सरयू राय के समक्ष तेली साहू समाज की महिलाओं ने सामुदायिक भवन की मांग को उठाया.
सुरक्षाकर्मियों ने घेरकर विधायक सरयू राय को भीड़ से निकाला, महिलाओं ने की नारेबाजी फोटो ऋषि तिवारी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर .जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय में विकास योजनाओं का शिलान्यास कर वापस लौट रहे विधायक सरयू राय के समक्ष तेली साहू समाज की महिलाओं ने सामुदायिक भवन की मांग को उठाया. इस दौरान महिलाओं की भीड़ ने विधायक सरयू राय के साथ धक्का- मुक्की का प्रयास भी किया. विधायक सरयू राय के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेरे में लेकर जेएनएसी कार्यालय से निकले. तेली साहू समाज ने सामुदायिक भवन की मांग को लेकर शुक्रवार को जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय का घेराव किया गया था. विधायक सरयू राय जेएनएसी कार्यालय में दर्जनों योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास समारोह में भाग लेकर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान महिलाओं ने उन्हें घेर सामुदायिक भवन देने की बात कहीं. बातचीत के दौरान महिलाएं विधायक के खिलाफ अचानक नारेबाजी करने लगी. जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. मामला बिगड़ता देख सुरक्षा कर्मी उन्हें जेएनएसी कार्यालय से लेकर बाहर निकले. इसके बाद समाज की ओर से डीसी और साकची थाने में लिखित ज्ञापन सौंपा.
महिलाओं के साथ हुई धक्का मुक्की : जया साहू
तेली समाज की जया साहू ने बताया कि समाज की मांग पर आज से पांच वर्ष पहले एग्रिको शिव सिंह बगान एरिया में तेली साहू समाज जमशेदपुर को सामुदायिक भवन के लिए भूमि आवंटित की गयी थी. तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास की अनुशंसा पर जमीन दी गयी थी. जिस पर भवन का निर्माण तो हो गया लेकिन जमशेदपुर अक्षेस द्वारा भवन में ताला जड़ दिया गया. उनलोगों को सूचना मिली कि कुछ दिन पहले अक्षेस द्वारा किसी अन्य समाज को भवन की चाबी दे दी गयी है. इसके खिलाफ ही घेराव किया गया. वहां मौजूद विधायक सरयू राय से समाज की महिलाओं ने इसको लेकर प्रश्न पूछा. इस दौरान महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की गयी. जया साहू ने कहा कि उनलोगों ने लिखित रूप में साकची थाना को इसकी जानकारी दी है. समाज की मांग केवल भवन की हैं. इस मौके पर तोताराम साहू, लखन लाल साहू, प्रकाश साहू, गीता देवी, कमला साहू, लक्ष्मी साहू, प्रमिला देवी, सरस्वती साहू सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद थी. ————-
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के परिवार के लोग भीड़ में थे शामिल : सरयू
विधायक सरयू राय ने कहा कि अक्षेस कार्यालय से निकला तो बाहर लगभग 100 महिला-पुरूषों का समूह था. जिन्होंने मुझे रोककर अपनी बात कहने की कोशिश की. भीड़ में शामिल दो-चार व्यक्ति भीड़ को मेरे खिलाफ उकसाने की कोशिश कर रहे थे. वे मेरे खिलाफ नारेबाजी करने की कोशिश कर रहे थे. स्थिति भांप कर भीड़ में शामिल महिलाओं से कहा कि आप यहां जेएनएसी के अधिकारियों से मिलने आये हैं, उनके सामने अपनी बात रखिए. मुझसे बात करनी है तो मेरे कार्यालय या निवास पर आये. परंतु वे मेरी बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे. मुझे वहां रोककर झमेला खड़ा करना चाह रहे थे. भीड़ में मेरे विधानसभा क्षेत्र के काफी कम लोग थे. अधिकतर लोग जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र, गोविंदपुर, बागबेड़ा एवं अन्य क्षेत्रों के थे. मेरे विधानसभा क्षेत्र के कतिपय ऐसे महिला, पुरुष भीड़ में दिखे जो जमशेदपुर महानगर भाजपा के एक पूर्व जिला अध्यक्ष के परिवार एवं रिश्तेदारों के घर के थे. भीड़ प्रायोजित लग रही थी. मैंने वहां रूकने के बदले भीड़ वहां निकलना बेहतर समझा और विरोध को दरकिनार कर वहां से बाहर निकल गया. बाद में पता चला कि भीड़ की नीयत मुझे अपमानित करने की थी. एक समाज विशेष से जुड़ी यह भीड़ अक्षेस के किसी सामुदायिक भवन को अपने कब्जा में लेने के लिये दबाव बनाने की कोशिश कर रही थी, मेरा रास्ता रोकना चाह रही थी. ऐसे विषय का समाधान दबाव से नहीं बल्कि संवाद से होता है.
क्या कहते है जेएनएसी के उप नगर आयुक्त
जमशेदपुर अक्षेस की ओर से सामुदायिक भवन का आवंटन किसी को नहीं किया गया है. समाज के लोगों को पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था. कृष्ण कुमार, उप नगर आयुक्त, जमशेदपुर अक्षेस
विधायक सरयू ने किया 9 करोड़ 27 लाख की 16 योजनाओं का शिलान्यास जमशेदपुर . विधायक सरयू राय ने शुक्रवार को जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में 9 करोड़ 27 लाख 92 हजार की कुल 16 योजनाओं का शिलान्यास किया. नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार और 15 वें वित्त आयोग की निधि से जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में विकास कार्य होंगे. इस मौके पर और जमशेदपुर के सांसद प्रतिनिधि, जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार सहित अक्षेस के सभी अधिकारी मौजूद थे.योजना—– राशि
सड़क परिवहन की कुल योजना 6 – एक करोड़ 5 लाख29 हजारनागरिक सुविधा की कुल योजना 5 – करोड़ 17 लाख 8 हजार
15 वें वित्त आयोग की कुल योजनाएं 5 – 7 करोड़ 5 लाख 53 हजारकुल योजना – 16 — कुल राशि 9 करोड़ 27 लाख 92 हजार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है