15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : सावधान! अनजान वीडियो कॉल को न करें रिसिव, वर्ना आप भी हो सकते हैं हनी ट्रैप के शिकार

इन दिनों सोशल मीडिया पर दोस्त बनाकर ब्लैकमेलिंग करने का नया ट्रेंड चल रहा है. इसलिए आप रहें सावधान. अनजान वीडियो कॉल को रिसिव नहीं करें, वर्ना हनी ट्रैप के शिकार हो सकते हैं. साइबर थाना में हर दिन दो से तीन केस आ रहे हैं. शिकार होने वालों में अधेड़ भी शामिल हैं.

Jharkhand Cyber Crime: अनजान नंबर से आया वीडियो कॉल आपको हनी ट्रैप का शिकार बना सकता है. साइबर अपराधी इन दिनों लड़कियों से वाट्सएप काल कराकर वीडियो बनाने के बाद लोगों को ब्लैकमेल कर रहे हैं. इसके लिए मैसेंजर और वाट्सएप कॉल का प्रयोग किया जा रहा. जमशेदपुर स्थित साइबर थाना, बिष्टुपुर में हर दिन दो-तीन मामले ऐसे आ रहे हैं. लाेक-लाज के कारण कई लोग इसकी शिकायत नहीं करते और रुपये देकर पीछा छुड़ाने का प्रयास करते हैं. बैंक अकाउंट, व्हाट्सएप, फेसबुक आइडी हैक कर ऑनलाइन ठगी के बाद साइबर अपराधियों ने हनी ट्रैप का नया जाल बुना है.

पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर करते हैं दोस्ती, फिर भेजते हैं अश्लील वीडियो

लड़कियां पहले फर्जी सोशल एकाउंट बनाकर युवकों को जाल में फंसाती हैं. कुछ देर चैट करने के बाद वाट्सएप नंबर मांगा जाता है. इसके बाद कॉल पर महिला एवं युवतियां अश्लील हरकत करती है. फिर इसकी वीडियो बनाकर परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों में वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलने का प्रयास किया जाता है. अश्लील वीडियो कॉल से ठगी के शिकार बनने वालों में हर उम्र के लोग हुए हैं. इसमें अधेड़ भी हैं.

इन बातों का रखे ध्यान

– अंजान नंबर से आया वीडियो कॉल रिसीव नहीं करें

– सोशल मीडिया पर अश्लील चैट न करें, फोटाे शेयर करने से बचें

– व्हाट्सएप प्राइवेसी में अपना अकाउंट सिर्फ कांटेक्ट करके रखें

– फेसबुक पर आने वाले लाइव चैट के विज्ञापन से सतर्क रहें

– ऐसी घटना हो जाती है तो तत्काल पुलिस की सहायता लें

– साइबर हेल्पलाइन 1930 या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करें.

Also Read: रिश्तों का कत्ल : अपने ही अपनों की ले रहे है जान, जमशेदपुर में हुई हैं कई हत्याएं, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

लोगों को जागरूक और सतर्क रहने की जरूरत : साइबर थाना प्रभारी

इस संबंध में साइबर थाना प्रभारी उपेंद्र मंडल ने कहा कि अश्लील वीडियो चैट कर आये दिन किसी न किसी को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. साइबर ठगों ने सोशल मीडिया को अपराध का अड्डा बना दिया है. इससे वह मोटी कमाई कर रहे हैं. इसमें जागरूकता व सतर्कता जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें