ऑटो चालक अब खाकी व नीली वर्दी में दिखेंगे

पूर्वी सिंहभूम जिला में चलने वाले ऑटो रिक्शा चालक अब वर्दी में नजर आयेंगे. हाइकोर्ट के निर्देश के बाद परिवहन सचिव ने सभी जिला परिवहन पदाधिकारियों को इस नियम को कड़ाई से लागू कराने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 5:52 PM

हाइकोर्ट की सख्ती के बाद जिला परिवहन विभाग ने जारी की अधिसूचना

जमशेदपुर :

पूर्वी सिंहभूम जिला में चलने वाले ऑटो रिक्शा चालक अब वर्दी में नजर आयेंगे. हाइकोर्ट के निर्देश के बाद परिवहन सचिव ने सभी जिला परिवहन पदाधिकारियों को इस नियम को कड़ाई से लागू कराने का निर्देश दिया है. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय ने अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना में ऑटो (डीजल-सीएनजी-पेट्रोल) चालक को खाकी रंग की पैंट व शर्ट और ई-रिक्शा चालकों को नीले रंग की पैंट-शर्ट पहन कर ऑटो का परिचालन करने को कहा गया है. सभी ऑटो चालकों को निर्देश दिया गया है कि वे इन नियमों का सख्ती से पालन करें. जिला परिवहन पदाधिकारी ने इस मामले की जानकारी एसएसपी को भी दी है. डीएसपी ट्रैफिक, मोटर यान निरीक्षक से आग्रह किया है कि जिला के अंतर्गत चलनेवाले सभी ऑटो चालकों का ड्रेस कोड लागू कराना सुनिश्चित कराएं. सभी ऑटो स्टैंड के अध्यक्ष-सचिव को भी उक्त आशय की जानकारी दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version