मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
माहवारी महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ा एक महत्वपूर्ण विषय है. समाज में इसके प्रति फैली भ्रांतियों, गलतफहमियां एवं धार्मिक विश्वासों से जोड़कर उसे जटिल बना दिया गया है.
जमशेदपुर. विश्व जन सेवा ट्रस्ट की ओर से शनिवार को परसुडीह के तुपुडांग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं व किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही मासिक धर्म से संबंधित भ्रांतियां दूर की गयीं. डॉ मनीष कुमार झा ने कहा कि मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता का पालन कर संक्रमण से बचा जा सकता है. वहीं, प्रोजेक्ट बाला सेनेटरी नैपकिन महिलाओं और किशोरियों के बीच वितरण किया गया. कार्यक्रम में आशीष झा, पल्लवी झा, संजू महतो और काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं शामिल रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है