अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह पर टाटा स्टील में निकली जागरूकता रैली, टाटा मोटर्स में फायर शो

Awareness rally in Tata Steel on Fire Safety Week, fire show in Tata Motors

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 9:25 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

राष्ट्रीय अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह पर रविवार को शहर के कई कंपनियों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये. टाटा स्टील में जागरूकता रैली निकाली गयी. चीफ (सिक्योरिटी एंड ब्रांड प्रोटेक्शन) अरविंद कुमार सिन्हा ने झंडी दिखाकर जागरूकता वाहन रैली को रवाना किया, जो पूरे प्लांट में घूमते हुए कर्मचारियों को आग से बचाव के प्रति जागरूक किया, जबकि टाटा मोटर्स में प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी, यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इससे पूर्व सभी अतिथियों ने शहीद बलिदानियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके उपरांत फायर शो आयोजित कर लोगों को आग बुझाने की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में टाटा मोटर्स के एचआर हेड मोहन गंटा, एडमिन हेड बीएन सिंह, फायर सर्विस के सदस्य सहित अन्य कंपनी के वरीय अधिकारी, ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबर मौजूद थे. वहीं टाटा स्टील में सिक्योरिटी हेड (वर्क्स) शेखर किशोर प्रसाद, मैनेजर अभय रंजन और मैनेजर (डिजास्टर मैनेजमेंट) कमल आनंद सहित विभागीय कर्मचारी व कमेटी मेंबर उपस्थित थे. सोमवार को टेल्को स्टेडियम से पदयात्रा निकलेगी. राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह उन बहादुर 71 अग्निशमन कर्मियों को याद करने के लिए हर साल (14-20 अप्रैल) मनाया जाता है, जिन्होंने 14 अप्रैल 1944 को तत्कालीन बॉम्बे पोर्ट, विक्टोरियन डॉक पर मालवाहक एसएस फोर्ट स्टिकिन में लगी आग से मुकाबला करते हुए अपनी जान गंवायी थी.

Next Article

Exit mobile version