वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए मानगो में निकली जागरूकता रैली
increase voting percentage
जमशेदपुर . शहरी क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए गुरुवार को मानगो नगर निगम की ओर से जागरूकता रैली निकाली गयी. इस दौरान मुहल्ले, सोसायटी के लोगों को आगामी 25 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. दीपाशाही, दाईगुटू और गंगा विहार सोसायटी में मतदाताओं को शपथ दिलायी गयी. इस दौरान हुए लोगों का फॉर्म 6 भी भराया गया. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ मलेरिया दिवस होने के कारण स्लम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग मानगो की टीम और मानगो नगर निगम के टीम ने लोगों को मच्छर से बचाव, मच्छरदानी का उपयोग, साफ सफाई आदि को लेकर भी जागरूक किया. इस मौके पर सीओ उर्मिला देवी, अंजलि कुमारी, स्वास्थ्य विभाग मानगो की टीम, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, सोसायटी के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है