Ayodhya Ram Mandir: भगवान श्रीराम की विश्व की सबसे बड़ी रंगोली का केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे उद्घाटन

जमशेदपुर के केबुल टाउन के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में विश्व की अब तक की सबसे बड़ी रंगोली बनकर तैयार हो गई. इसे आदित्यपुर (जमशेदपुर) के कलाकार विवेक मिश्रा ने अकेले अपनी मेहनत से बनायी है. रंगोली का क्षेत्रफल 18,500 वर्गफीट से ज़्यादा है. इसे बनाने में क़रीब 3 टन रंगोली लगी है.

By Guru Swarup Mishra | January 21, 2024 10:56 PM

जमशेदपुर, उमाशंकर दुबे/बीके गोस्वामी/ऋषि तिवारी: 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रति‍ष्ठा को लेकर देश राममय है. झारखंड में भी माहौल भक्तिमय है. आदित्यपुर के कलाकार विवेक मिश्र द्वारा केबुल टाउन के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के प्रांगण में बनाई गई 18500 वर्गफीट की प्रभु राम की रंगोली का उद्घाटन केन्द्रीय कृषि एवं आदिवासी मामले के मंत्री अर्जुन मुंडा 22 जनवरी की सुबह 11 बजे करेंगे. विवेक मिश्रा ने रंगोली का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. अब तक 14000 वर्गफीट की रंगोली बनाने का विश्व रिकॉर्ड इंदौर की शिखा शर्मा का है. विवेक मिश्रा का यह रिकॉर्ड भी होगा कि इन्होंने यह रंगोली अकेले बनायी है, जिसका हर पल चार सीसीटीवी कैमरों में क़ैद है. विवेक मिश्रा की 18500 वर्गफीट की प्रभु राम की रंगोली बनाने में 10 प्रकार के रंगों की 3 टन रंगोली लगी है. इसकी व्यवस्था श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर जीर्णोद्धार समिति के संयोजक विधायक सरयू राय एवं अन्य श्रद्धालुओं द्वारा की गई है. श्री रामलला की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर में जमशेदपुर में रंगोली का विश्व रिकॉर्ड बना, हम सभी के लिए गर्व की बात है.

विश्व की सबसे बड़ी श्रीराम की रंगोली बनकर तैयार

जमशेदपुर के केबुल टाउन (गोलमुरी) के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में विश्व की अब तक की सबसे बड़ी रंगोली बनकर तैयार हो गई. इसे आदित्यपुर (जमशेदपुर) के कलाकार विवेक मिश्रा ने अकेले अपनी मेहनत से बनायी है. रंगोली का क्षेत्रफल 18,500 वर्गफीट से ज़्यादा है. जिसकी लंबाई 165 फीट है और चौड़ाई 125 फीट है. इसे बनाने में क़रीब 3 टन रंगोली की खपत हुई है. रंगोली बनाने के लिए स्थान, स्थान का समतलीकरण, उस पर हरे रंग की कार्पेट एवं वर्षा से बचाने के लिए प्लास्टिक तथा विभिन्न रंगों की 3 टन रंगोली एवं अन्य संसाधनों की व्यवस्था आदि श्री लक्ष्मी नारायण जीर्णोद्धार समिति के संयोजक एवं पूर्वी जमशेदपुर के विधायक सरयू राय द्वारा की गई है. रंगोली बनकर तैयार है. इसके अतिरिक्त देव विग्रह विहीन इस निर्माणाधीन मंदिर में कल श्री लक्ष्मी नारायण की 9 फ़ीट ऊंची अभिमंत्रित प्रतिमा स्थापित होगी और साथ ही पूजा अर्चना आरम्भ होगी. प्रतिमा रविवार को मंदिर के भीतर उचित स्थान पर खड़ा कर दी गई है. गोलमुरी टीनपलेट चौक से सैकड़ों की संख्या में जुलुस के रूप में भगवा ध्वज, पताखा लहराते हुए गाजे बाजे के साथ लक्ष्मीनारायण बिड़ला मंदिर में प्रतिमा को लाया गया. इस दौरान जुलुस में समाजसेवी अशोक भालोटिया, अशोक गोयल, रामश्रय प्रसाद, सुबोध श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे. मंदिर के गर्भगृह के निर्माण का कार्य भी 22 जनवरी से शुरू होगा. गर्भ गृह में शीघ्र ही विधि विधान के अनुरूप श्री लक्ष्मी नारायण के विग्रह की स्थापना अगले राम नवमी तक करने का लक्ष्य है.

Also Read: VIDEO: झारखंड में विश्व की सबसे बड़ी भगवान श्रीराम की रंगोली, भक्तों में उत्साह

कार्यक्रम में ये थे शामिल

कार्यक्रम में आशुतोष राय, अमित चौधरी, युके शर्मा, हरेराम सिंह, असीम पाठक, अनिकेत सावरकर, सुधीर सिंह शुशील खड़का, मनोज सिंह उज्जैन, कुलविंदर सिंह पन्नु, चंद्रशेखर राव, विकास गुप्ता, धर्मेंद्र प्रसाद, अमित शर्मा, वंदना नामता, दुर्गा राव, ममता कुमारी, रंजीता राय, काकोली मुखर्जी, साकेत गौतम, पप्पु यादव, प्रेम प्रकाश, पारसनाथ, निशांत सिंह, मार्शल, भूपेश सिंह, बलकार सिंह, संजय झा, मार्टिन लेजरस, अशोक कुमार, प्रमोद सिंह, डीके सिंह सहित अन्य सैकड़ो की संख्या में महिला पुरूष उपस्थित थे.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: रांची के पहाड़ी मंदिर से निकली श्रीराम यात्रा,मर्यादा पुरुषोत्तम के जयघोष से गूंजी राजधानी

22 जनवरी के कार्यक्रम

श्री श्री स्वामी लक्ष्मीनारायण बिड़ला मंदिर केबुल टाउन, गोलमुरी जमशेदपुर में 22 जनवरी 2024 का कार्यक्रम इस प्रकार है-

1. पूर्वाह्न 11 बजे : विश्व की सबसे बड़ी 18,500 वर्गफीट की रंगोली का उद्घाटन.

2. 12 बजे : श्री लक्ष्मी नारायण की स्थापित प्रतिमा का अनावरण, अभियंत्रण एवं पूजन एवं प्रसाद वितरण

3. 12.30 बजे : श्री लक्ष्मी नारायण गर्भ गृह निर्माण का कार्य आरम्भ

4. सुबह 10 से 5 बजे तक : जमशेदपुर के प्रमुख कलाकारों द्वारा चित्रांकन

5. शाम 6 बजे से : भजन संध्या एवं भोग वितरण

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: झारखंड में 22 जनवरी को सरकारी स्कूल रहेंगे बंद, सरकारी ऑफिस में 2:30 बजे तक रहेगी छुट्टी

Next Article

Exit mobile version