VIDEO: झारखंड में विश्व की सबसे बड़ी भगवान श्रीराम की रंगोली, भक्तों में उत्साह
झारखंड में भगवान श्रीराम की विश्व की सबसे बड़ी रंगोली बनायी गयी है. पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर के केबल टाउन गोलमुरी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में 18 हजार वर्ग फीट में भगवान श्रीराम की रंगोली बनाया गयी है. ये विश्व की सबसे बड़ी श्रीराम की रंगोली है. इसे आदित्यपुर के विवेक मिश्रा ने बनायी है.
अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को है. झारखंड समेत पूरे देश में इसे लेकर उल्लास है. इसी कड़ी में राज्य में भगवान श्रीराम की विश्व की सबसे बड़ी रंगोली बनायी गयी है. पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर के केबल टाउन गोलमुरी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में 18 हजार वर्ग फीट में भगवान श्रीराम की रंगोली बनायी गयी है. ये विश्व की सबसे बड़ी श्रीराम की रंगोली है. इसे आदित्यपुर के विवेक मिश्रा ने बनायी है. 22 जनवरी को जिस शुभ मुहूर्त में अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, उसी शुभ मुहूर्त में जमशेदपुर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में भगवान श्रीराम की अस्थायी मूर्ति की स्थापना भी होनी है. लाइट शो का अनावरण विधायक सरयू राय करेंगे. जमशेदपुर के लोगों में रंगोली को लेकर जैसा उत्साह है, उससे लग रहा है जैसे जमशेदपुर मिनी अयोध्या बन गया है. लक्ष्मीनारायण की अस्थायी प्रतिमा 22 जनवरी को 3 बजे टिनप्लेट चौक पर महिलाओं द्वारा भव्य स्वागत एवं केबल टाऊन क्षेत्र का भ्रमण कर मंदिर में स्थापित की जाएगी. हर वर्ग में भगवान श्रीराम की भव्य रंगोली को लेकर खुशी का माहौल है. कलाकार विवेक मिश्रा की इस खास रंगोली चर्चा का विषय बनी हुई है. सभी इनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. श्रीराम की भव्य व आकर्षक रंगोली सबका मन मोह रही है. इसे वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है. विवेक मिश्रा ने बताया कि श्रीराम की रंगोली बनाने में तीन टन रंगोली का उपयोग किया गया है. इसमें दस से ज्यादा रंगों का उपयोग किया गया है. यह कार्य पांच जनवरी से शुरू किया गया था. इस रंगोली को बनाने के लिए प्रतिदिन दस घंटे समय लगा. हमारा उद्देश्य गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने का है.
Also Read: Ayodhya Ram Mandir: झारखंड में 22 जनवरी को सरकारी स्कूल रहेंगे बंद, सरकारी ऑफिस में 2:30 बजे तक रहेगी छुट्टी