Jamshedpur news.खड़गाझाड़ से श्रीश्री 1008 बाबा बर्फानी सेवा समिति का जत्था महाकुंभ रवाना
यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम का विशेष ध्यान रखा जायेगा
Jamshedpur news.
खड़गाझाड़ से श्रीश्री 1008 बाबा बर्फानी सेवा समिति के बैनर तले 65 श्रद्धालुओं का जत्था बुधवार को महाकुंभ प्रयागराज के लिए प्रस्थान किया. तीर्थयात्री यात्रा के प्रमुख पड़ाव में प्रयागराज कुंभ स्नान त्रिवेणी संगम पर, अयोध्या धाम प्रभु राम की जन्मभूमि के दर्शन, हनुमानगढ़ी, अयोध्या बजरंगबली के दर्शन, विंध्यवासिनी माता मंदिर, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर बनारस का दौरा करेंगे. यह यात्रा समिति द्वारा धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखने और श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से जोड़ने का प्रयास है. समिति के अध्यक्ष संतोष घोष, अनुपम तिवारी, राजेंद्र मिश्रा, सुबोध पांडेय, अमित सिंह, मनोज कुमार, विजय पांडेय, अरविंद उपाध्याय, उपेंद्र उपाध्याय, सूरज कांत तिवारी व सौरव तिवारी ने बताया कि यात्रा के दौरान सभी यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम का विशेष ध्यान रखा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है