21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजादी की जंग के युवा सिपाही थे बाबा ए कौम अब्दुल कय्यूम अंसारी

जाकिरनगर में मंगलवार को मोमिन कांफ्रेंस के तत्वावधान में स्वतंत्रता सेनानी व बाबा ए कौम अब्दुल कय्यूम अंसारी की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर आयोजित समारोह में मोमिन नेता मुमताज शारिक ने कहा कि कय्यूम अंसारी आजादी की जंग के युवा सिपाही थे.

जाकिरनगर में मोमिन कांफ्रेंस ने मनायी जयंती, खिराज ए अकीदत किया पेश

जमशेदपुर :

जाकिरनगर में मंगलवार को मोमिन कांफ्रेंस के तत्वावधान में स्वतंत्रता सेनानी व बाबा ए कौम अब्दुल कय्यूम अंसारी की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर आयोजित समारोह में मोमिन नेता मुमताज शारिक ने कहा कि कय्यूम अंसारी आजादी की जंग के युवा सिपाही थे. हमें उनके फौलादी इरादों की भांति बनने की जरूरत है. जिला मोमिन कांफ्रेंस के अध्यक्ष नसीम अंसारी ने स्व. अंसारी को खिराज पेश करते हुए कहा कि उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए. कांफ्रेंस के जिला उपाध्यक्ष अशफाक आलम ने दलित व पिछड़े मुसलमानों की कठिनाइयों की चर्चा करते हुए कहा कि जाति प्रमाण पत्र के लिए कांफ्रेंस के उच्च पदाधिकारियों को सरकारी तंत्र से बात करनी चाहिए. कांफ्रेंस के प्रांतीय महासचिव प्रो. जावेद अख्तर अंसारी ने मोमिन कांफ्रेंस को राजनीतिक दल बनाए जाने की वकालत की. फातिहाख्वानी, दुआओं के साथ मरहूम कय्यूम अंसारी को खिराज ए अकीदत पेश किया. इस अवसर पर कांफ्रेंस के नगर अध्यक्ष इमरान अंसारी, निजाम अंसारी, आफताब अंसारी, सुभान अंसारी, अधिवक्ता गुलरेज अंसारी, नसीम अहमद, इसराइल अंसारी सहित अन्य सदस्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें