बाबा बड़भाग सिंह डेरा जानेवाला सिख नहीं हो सकता : कुलविंदर सिंह
बारीडीह गुरुद्वारा के वे प्रधान थे, हैं और अगस्त 2025 तक रहेंगे
प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर
बारीडीह गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान कुलविंदर सिंह ने कहा कि वे प्रधान थे, हैं और अगस्त 2025 तक रहेंगे. कुलविंदर सिंह के अनुसार सीजीपीसी के कुछ स्वार्थी तत्व पिछले एक साल से अवतार सिंह सोखी को प्रधान बनाने के लिए ड्रामा कर रहे थे. इसके तहत उसे पहले माला पहनने के लिए कहा गया. फिर प्रधान भगवान सिंह ने एक सफल अभिनेता की तरह संगत को बताया कि अवतार सिंह ने गलत किया है और उसे हम प्रधान नहीं मानते हैं. कुलविंदर सिंह के अनुसार डेरा वड़भाग सिंह जाने वाला सच्चा सिख नहीं हो सकता है. अवतार सिंह ने लिखित रूप से अकाली दल और पटना के जत्थेदार को इसकी जानकारी भी दी है. संविधान में साफ लिखा हुआ है कि प्रधान बनना चाहते हैं, तो दो साल पहले अमृत पान किया होना चाहिए. केंद्रीय कमेटी के प्रभारी पदाधिकारी बतायें कि अवतार सिंह सोखी ने कब अमृत पान किया. यह भी संगत को बताएं कि वे डेरा वड़भाग सिंह नहीं जाते था क्या और क्या भविष्य में नहीं जायेंगे. कुलविंदर सिंह ने सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह और प्रभारी प्रधान को चुनौती दी है कि यदि उनके पास उनका इस्तीफा है, तो वह संगत के सामने खुलासा करें. असल में झूठ की दुकान इन लोगों ने खोली है और यह कमेटी की बजाय कुछ और चला रहे हैं. ड्रामा के तहत पहले कमेटी भंग की फिर आम सभा की और फिर अवतार सिंह सुखी और कुलदीप सिंह को उम्मीदवार घोषित कर दिया, जबकि उनकी ओर से कोई नामांकन प्रपत्र नहीं लिया गया. यदि नामांकन प्रपत्र लिया है, तो उसे भी संगत के समक्ष प्रस्तुत करें. सीजीपीसी ने ऐसा न्यायालय गठित किया है, जिसमें खुद आरोप तय किये और खुद ही बरी कर पुरस्कार प्रदान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है