बस्ती में न तो चापाकल है, न ही सप्लाई की व्यवस्था
Jamshedpur News :
भुइयांडीह बाबूडीह में पानी की समस्या कितनी है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पानी का टैंकर पहुंचते ही लोग घरों से बाल्टी, डेगची और डिब्बा लेकर पहुंचने लगते हैं. टैंकर चालक हॉर्न मारकर लोगों को सूचित करते हैं, फिर लोग घरों से पानी भरने का जो भी सामान मिलता लेकर दौड़ने लगते हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो इस भीषण गर्मी में बस्तीवासियों के लिये टैंकर ही एक मात्र सहारा है. बस्ती में पीने के पानी के लिये दूसरा कोई सहारा नहीं है. ना ही चापाकल है और ना ही सप्लाई की व्यवस्था. पीने का पानी टैंकर से मिल जाता है तो नहाने के लिये नदी जाना पड़ता है. कई घरों की बोरिंग भी फेल हो गयी है. जिसके कारण काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. बस्ती में सप्लाई के लिये पाइप तो बिछायी दी गयी है, मगर उससे अबतक पानी की सप्लाई नहीं शुरू की गयी है. आलम यह है कि टैंकर के पहुंचते ही कतार लग जाती है. कई बार लोग आपस में उलझ भी जाते हैं.क्या कहते हैं बस्ती के लोग
बाबूडीह में पानी की काफी समस्या है. ना ही चापाकल है और ना ही दूसरा कोई साधन. सप्लाई पानी के लिये पाइप तो बिछा दी गयी है, लेकिन अबतक उसमें पानी नहीं आ रहा है. कई घरों की बोरिंग भी फेल हो गयी है. ऐसे में टैंकर ही एकमात्र सहारा है.मुन्ना कुमार
गर्मी के इस मौसम में बस्ती के लोगों को पानी के लिये तरसना पड़ रहा है. टैंकर से पानी की सप्लाई की जाती है, लेकिन वह भी पर्याप्त नहीं है. सरकार व जिला प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए.देवयंति देवीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

