वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने शहर के बैंकों को पीएम आवास योजना के चयनित लाभुकों को एक सप्ताह के अंदर लोन की राशि स्वीकृत करने को कहा है. बुधवार को शहर के बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा के दौरान लोन स्वीकृति देने में बैंकों के रवैये पर नाराजगी जाहिर की. बैठक में नगरीय प्रशासन निदेशालय से आये सीएलटीसी विशेषज्ञ मुकेश कुमार झा, सीएमएम अनिकेत रंजन, सीएलटीसी रितेश राज, एमआइएस विशेषज्ञ अंकेश अखौरी, एमएफ एंड एस विशेषज्ञ सह टाउन प्लानर आलोक नारायण मौजूद थे. पीएम आवास का लोन देने में शहर के बैंक पीछे बिरसानगर पीएम आवास के चयनित लाभुकों को लोन देने में शहर के बैंक पीछे हैं. बैठक में प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार केनरा बैंक बिष्टुपुर के पास 406 लाभुकों को भेजे प्रस्ताव में 24 को गृह ऋण की स्वीकृति मिली. केनरा बैंक साकची में 14 ,एचडीएफसी बैंक बिष्टुपुर में 114 , यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बिष्टुपुर में 95, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया बिष्टुपुर में 42 और आइसीआइसीआइ बैंक बिष्टुपुर में 45 लाभुकों को गृह ऋण देने का प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन अब तक बैंकों की ओर से गृह ऋण की स्वीकृति नहीं दी गयी. बैंकों को एक सप्ताह के अंदर गृह ऋण करने की कार्रवाई करने को कहा गया.केनरा बैंक के चीफ मैनेजर को एक महीने के अंदर सभी 406 संचिकाओं को गृह ऋण करने का आदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है