बागबेड़ा : मंदिर की दानपेटी ताेड़ कर नकद की चोरी

बागबेड़ा : मंदिर का दानपेटी ताेड़ कर नकद की चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 8:57 PM

बागबेड़ा थाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी की प्राथमिकी दर्ज फोटो- 19 चोरी वरीय संवाददाता, जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रोड नंबर-5 स्थित शिव मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़ कर उसमें रखे रुपये की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. दानपेटी में लगभग दस हजार रुपये होने का अंदाजा लगाया जा रहा है. घटना सोमवार देर रात की है. इस संबंध में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुनील तिवारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ बागबेड़ा थाना में लिखित शिकायत की है. घटना के संबंध में मंदिर कमेटी के सचिव रमन खां ने बताया कि वर्तमान में मंदिर के हॉल का निर्माण कार्य भी चल रहा है. चोर गिरोह के लोग पीछे के रास्ते से मंदिर में घुसे. उसके बाद मंदिर के भीतर रखे दान पेटी को निकाल, उसका ताला तोड़ कर उसमें से नकद रुपये और सिक्के की चोरी कर ली. दानपेटी को वहीं ईंट पर फेंक कर चले गये. अगले दिन जब मंदिर के पुजारी और पूजा करने के लिए श्रद्धालु आये तो मंदिर परिसर में दानपेटी को टूटा पाया. इसके बाद मंदिर कमेटी के लोगों को इसकी जानकारी मिली. मंदिर कमेटी के सचिव रमन खां ने बताया कि पिछले कई माह से मंदिर की दानपेटी को नहीं खोला गया था. इस दौरान कई पर्व त्योहार बीते. पर्व-त्योहार के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची, इस दौरान लोगों ने दानपेटी में पैसे भी चढ़ाये, चोर सब ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version