13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागबेड़ा : शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, सामान जल कर राख

दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच आग पर पाया काबू

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

बागबेड़ा थानांतर्गत हरहरगुट्टू स्थित नारायणी इंटरप्राइजेज की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग इतनी तेजी से फैली की दुकान में रखा पूरा सामान जल कर राख हो गया. आगजनी में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद बागबेड़ा पुलिस और दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची. इसके बाद आग पा काबू पाया गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

घटना बुधवार को दिन के करीब 11 बजे की है. घटना के संबंध में दुकान के मालिक शिवम गुप्ता ने बताया कि उनका कन्फेक्शनरी आइटम की दुकान है. मंगलवार की रात को दुकान बंद करने के बाद अपने घर चले गये थे. उनका मकान भी दुकान के पास ही है. बुधवार की सुबह आसपास के लोगों ने फोन कर बताया कि उनके दुकान के शटर से धुआं निकल रहा है. सूचना मिलने के बाद वह मौके पर आये. जब उन्होंने दुकान का शटर उठाया, तो आग पूरी तरह से फैल चुकी थी. उसके बाद आसपास के लोगों ने बाल्टी से पानी डाल कर आग को बुझाने का प्रयास किया. आसपास के दुकानदारों ने मिल कर दुकान से सामान निकालने में जुट गये. सूचना मिलने के बाद दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची. इसके बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें