बागबेड़ा : आरपीएफ ने रेलवे की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को रोका
बागबेड़ा थाना के ठीक सामने नया बस्ती में रेलवे की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य को रेल प्रशासन ने रविवार को रोक दिया. उमेश पोद्दार द्वारा यह अवैध निर्माण रेल प्रशासन के मना करने के बावजूद कराया जा रहा था.
निर्माण करा रहा ठेकेदार और एक मजदूर पकड़ाया, नामजद केस दर्ज
जमशेदपुर :
बागबेड़ा थाना के ठीक सामने नया बस्ती में रेलवे की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य को रेल प्रशासन ने रविवार को रोक दिया. उमेश पोद्दार द्वारा यह अवैध निर्माण रेल प्रशासन के मना करने के बावजूद कराया जा रहा था. सूचना मिलते ही रविवार को टाटानगर आरपीएफ पोस्ट और बागबेड़ा थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुये छत ढलाई कार्य को रोक दिया. साथ ही काम करवा रहे ठेकेदार सह बागबेड़ा के रहने वाले बाबूलाल ठाकुर, मजदूर कुंम्भू कैर्बता को पकड़ लिया. दोनों से पूछताछ कर उनके खिलाफ रेलवे एक्ट में आरपीएफ थाना में केस दर्ज कराया गया. छापेमारी के वक्त जमीन पर अवैध निर्माण कराने वाले उमेश पोद्दार मौजूद नहीं थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है