22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहा पर्व : बालों में सखुआ फूल लगाकर जमकर थिरके लोग, गांवों की समृद्धि की कामना की, देखें Pics

आदिवासी संताल समाज ने धूमधाम से बाहा बोंगा मनाया. गांव के नायके-पुजारी महाबीर मुर्मू ने नया सखुआ एवं महुआ का फल-फूल सबसे पहले मरांग बुरु, ग्राम, जाहेर आयो, मोडे, तुरुई को अर्पित किया. सभी देवी-देवताओं से ग्रामवासियों की सुख समृद्धि, खेती के समय अच्छी बारिश की कामना की गयी.

Undefined
बाहा पर्व : बालों में सखुआ फूल लगाकर जमकर थिरके लोग, गांवों की समृद्धि की कामना की, देखें pics 5
नगाड़े की थाप पर जमकर थिरके ग्रामीण

जमशेदपुर के कीताडीह में आदिवासी संताल समाज ने बाहा बोंगा मनाया. इस दौरान मरांग बुरु, ग्राम, जाहेर आयो, मोडे, तुरुई को अर्पित करते हुए देवी-देवताओं से गांवों की खुशहाली की कामना की. इसके बाद नायके बाबा ने लोगों के बीच महुआ का फूल वितरित किया. पुरुषों ने अपने कान में सखुआ के फूल लगाये. शाम को नायके से सखुआ के फूल लेकर महिलाओं ने अपने जुड़े में सजाया. बाहा नृत्य करते हुए नायके बाबा को घर पहुंचाया. रविवार को कीताडीह में बाहा सेंदरा का आयोजन किया गया है. पूजा में किशुन मुर्मू, बंगाल माझी, संजीत हेंब्रम, विकास मुर्मू, सुंदर सोरेन बाले मुर्मू, जोक मांझी, बिदु सोरेन, मंगल सोरेन, गुरबा हांसदा, चुन्नू हेंब्रम, मनोज मुर्मू, कुशनु बास्के, राजाराम मुर्मू, होपोन हंसदा, हेमंत सोरेन, किशन सोरेन, सावन हंसदा, खेला राम सोरेन, रामराय सोरेन, जादू मुर्मू, दिलीप हांसदा, रामू देवगम, मोतीलाल सुंडी, सनी समाद, बलराम गोप समेत अन्य स्थानीय लोगों ने सक्रिय भूमिका निभायी.

Undefined
बाहा पर्व : बालों में सखुआ फूल लगाकर जमकर थिरके लोग, गांवों की समृद्धि की कामना की, देखें pics 6
नायके बाबा गुमदा हांसदा ने पूजा-अर्चना की

सुंदरनगर स्थित पुड़ीहासा जाहेरगाढ़ में बाहा पर्व को लेकर पूजा अर्चना की गयी. नायके बाबा गुमदा हांसदा, माझी बाबा भक्ता हांसदा ने पूजा अर्चना की. केरवाडुंगरी अहारगुट्टू गांव में संथाल समाज के लोगों ने बाहा पर्व मनाया. माझी बाबा गांव की देवता की पूजा की. इस दौरान समस्त लोगों के लिए सुख समृद्धि की कामना की गयी. इस अवसर पर गोकुल मार्ड, इंद्रो मार्डी, काबा मुर्मू, शिबू सोरेन, राम मुर्मू समेत अन्य काफी लोग उपस्थित थे. शाम के वक्त मैदान में आदिवासी समाज के लोगों ने ढोल-नगाड़ा की थाप पर अपनी संस्कृति को प्रस्तुत किया.

Undefined
बाहा पर्व : बालों में सखुआ फूल लगाकर जमकर थिरके लोग, गांवों की समृद्धि की कामना की, देखें pics 7
बागा पर्व पर उत्सव का माहौल

तुरियाबेड़ा गांव में शनिवार को बाहा बोंगा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर माझी बाबा रामलाल हेंब्रम नायके राजेश हेंब्रम,मदन मोहन सोरेन, शिवचरण हंसदा समेत गांव के काफी लोग उपस्थित थे. सभी ने ईष्ट देवता की पूजा की. गांव में सुख -समृद्धि की कामना की गयी. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. पूरे दिन उत्सव का माहौल रहा.

Also Read: टाटा संस्थापक दिवस : शहर में जंगल का लेना है मजा तो जमशेदपुर आइये, ‘जंगल ट्रेल’ तैयार, जानें इसकी खूबियां
Undefined
बाहा पर्व : बालों में सखुआ फूल लगाकर जमकर थिरके लोग, गांवों की समृद्धि की कामना की, देखें pics 8
ईश्वर से सुख-समृद्धि की कामना

एनएच-33 स्थित देवघर गांव में शनिवार को बाहा पर्व मनाया गया. इसमें गांव के सभी वर्ग के लोगों ने पूजा अर्चना की. काफी संख्या में बाहर से आये मेहमान पर्व में शामिल हुए. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी लोग झमकर झूमे. पूजा अर्चना में देवघर गांव के माझी बाबा सिमल मुर्मू, नायके बाबा विमल मुर्मू, छोटू सोरेन, भुगलू टुडू, साईं सोरेन, राजू सोरेन, टकलू सोरेन, बबलू सोरेन, चेतन हेंब्रम समेत अन्य लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें