कृमि से मुक्ति के लिए बच्चों को खिलायी गयी दवा

Medicine given to get rid of worms in Baharagora, Chakulia

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 9:41 PM

जमशेदपुर . बहरागोड़ा और चाकुलिया प्रखंड में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से बच्चों को कृमि से मुक्ति (एनडीडी) के लिए दवा खिलायी गयी. एक से दो साल के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी गोली, दो से तीन तक साल के बच्चे को एक गोली, 3 से 19 साल के बच्चों को एक गोली खिलायी गयी. सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने दो प्रखंडों में जाकर अभियान का जायजा लिया. जबकि चाकुलिया में सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ रंजीत पांडा की देखरेख में अभियान चलाया गया. चाकुलिया में 89 प्रतिशत और बहरागोड़ा में 78 प्रतिशत बच्चों को दवा खिलायी गयी. अब 26 अप्रैल को मॉपअप दिवस को लेकर भी बच्चों को कृमि से मुक्ति की दवा खिलायी जायेगी. इसमें एक वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि की दवा आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी विद्यालयों, गैर सरकारी विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा तकनीकी विद्यालयों में खिलायी जायेगी. कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत 6 से 19 वर्ष तक के बच्चों को स्कूलों में जाकर दवा खिलायी जायेगी. डॉ रंजीत पांडा ने कहा कि कृमि संक्रमण के दुष्प्रभाव से बच्चों में खून की कमी, कुपोषण, मानसिक विकास में बाधा सहित कई समस्याएं हो सकती हैं. एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि मुक्ति के लिए दवा जरूर खिलायें.