झारखंड: जमशेदपुर में पांच दिवसीय बाल मेले का समापन, कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार ने बताया अनोखा व अद्भुत
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा कि यह मेला गैर व्यावसायिक था. बाल मेले का उद्देश्य ही रखा गया था ‘नशाखोरी का विरोध और पुराने दौर के खेलों के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास’. उन्होंने कहा कि 25 हजार से ज्यादा बच्चों ने बाल मेले में शिरकत की. वे कुछ न कुछ सकारात्मक चीजें लेकर घर गए.
जमशेदपुर: कोल्हान के आयुक्त मनोज कुमार ने बाल मेले को अनोखा, अद्भुत और बेहद अपीलिंग बताते हुए कहा कि पांच दिनों तक चला यह मेला सांस्कृतिक झलक के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास की बात करने में सफल रहा है. एक मेले में संस्कृति और आधुनिकता का ऐसा पुट सिर्फ सरयू राय ही डाल सकते हैं. वह जमशेदपुर के स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में चिल्ड्रेन पार्क में आयोजित पांच दिवसीय बाल मेला के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. मनोज कुमार ने कहा कि इस मेले में सरकारी सहयोग भी था. यह देखकर अच्छा लगा. मुझे और अच्छा लगता यदि ट्रैफिक पुलिस वाले अपना स्टॉल यहां लगाते. इस मेले में एक स्टॉल ऐसा भी लगना चाहिए था, जिसमें बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में बताया जाता. दरअसल आज के माता-पिता अपने आप में ही इतना बिजी हो गये हैं कि उन्हें अपने बच्चों को संस्कार देने का वक्त ही नहीं मिलता. मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि इस मेले में वरिष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. ये खिलाड़ी बच्चों के लिए रोल मॉडल बनेंगे. ऐसी सोच रखने के लिए विधायक सरयू राय की प्रशंसा होनी चाहिए.
बाल मेले में पहुंचे 25 हजार से अधिक बच्चे
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा कि यह मेला गैर व्यावसायिक था. बाल मेले का उद्देश्य ही रखा गया था ‘नशाखोरी का विरोध और पुराने दौर के खेलों के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास’. उन्होंने कहा कि 25 हजार से ज्यादा बच्चों ने बाल मेले में शिरकत की और वो कुछ न कुछ सकारात्मक चीजें लेकर अपने घर गए.
इन्हें किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में संजीव कुमार तोमर, अवतार सिंह, नारायण चन्द्र डे, मोहन राय, जुझार सिंह, जे. बेहरा, संजीव कुमार, सुशांत भट्ट, राजकुमार सिंह, पूजा कौर, अमनदीप कौर, सुखदेव सिंह, हिमांशु सिंह, प्रिया महारी, तन्नु कुमार, विधि रावल, आई शोभित, दीपांशु सिंह, रौनक राज गुप्ता, आरके वर्मा और भोला सिंह मुण्डा को शॉल एवं प्रतीकचिन्ह देकर विभिन्न खेलों में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया. इसके बाद चित्रकार रामानुज शेखर, दीपांकर कर्मकार, मुक्ता गुप्ता, मो नजीर, विशेन्द्र नारायण सिंह और परमीत को विधायक सरयू राय, कोल्हान के आयुक्त मनोज कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मूर्मू, भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष धर्मेंन्द्र तिवारी, समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले, राजकुमार सिंह एवं मंचासीन अन्य अतिथियों ने सम्मानित किया. आभार प्रदर्शन स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी अशोक गोयल ने किया. मंच संचालन एंकर ट्विंकल एवं श्याम कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से किया.
पांच दिनों तक चलने वाले बाल मेले का समापन
स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में पांच दिनों तक चलने वाला बाल मेला शुक्रवार को संपन्न हो गया. इस बाल मेले में बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने, जीवन का लक्ष्य, जीवन में खेलकूद का महत्व, समाज को लीड करने समेत कई पहलुओं पर चर्चा हुई. राजनेता अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं, बच्चों की सुध तक नहीं लेते, उसे दौर में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बच्चों के लिए बाल मेला का आयोजन किया. बाल मेले का उद्घाटन 20 नवंबर को हुआ था. मधुकांत पाठक और भोलानाथ सिंह ने उद्घाटन किया था. इस मेले में 45 स्टाल लगे थे और किसी भी स्टॉल के लिए एक रुपए का भी शुल्क नहीं लिया गया था. स्टॉल में ज्ञान बढ़ाने वाली पुस्तकें, रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली चीजें और पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ नई तकनीक के इस्तेमाल, उपकरण और पाठ्य सामग्री से जुड़े स्टॉल थे. बाल मेले में जमशेदपुर और इसके इर्द-गिर्द के दर्जनों स्कूलों से 25000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने मेले में सहभागिता की. प्रतिदिन दर्जनों प्रमाण पत्र और दर्जनों मेडल वितरित किए गए. 70 से ज्यादा खेलों का आयोजन किया गया. कुश्ती, कबड्डी, ताइक्वांडो, तीन टांग रेस, क्विज कंपटीशन, योग जैसे दर्जनों खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
बाल मेले के अंतिम दिन हुईं कई खेल प्रतियोगिताएं
बाल मेले के अंतिम दिन कई खेल प्रतियोगिताएं हुईं. समापन सत्र के बाद‘हम भारत के लोग’ थीम पर सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. विजेताओं को जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने सम्मानित किया.
योगा (कक्षा 1 से 4 बालक वर्ग)
प्रथम पुरस्कार – बाल वीर यादव
द्वितीय पुरस्कार- शौर्य कुमार
तृतीय पुरस्कार- आरूष अंश
योगा (कक्षा 1 से 4 बालिका वर्ग)
प्रथम पुरस्कार – अनुश्री सासमल
द्वितीय पुरस्कार- स्मृद्धि कुमारी
तृतीय पुरस्कार- आराध्या सेन
योगा (कक्षा 5 से 8 बालक वर्ग)
प्रथम पुरस्कार – आदर्श राज
द्वितीय पुरस्कार- दिव्य कुमार पाणिग्राही
तृतीय पुरस्कार- अंशु शर्मा
योगा (कक्षा 5 से 8 बालिका वर्ग)
प्रथम पुरस्कार – कुमारी स्नेहलता
द्वितीय पुरस्कार- निकिता कुमारी
तृतीय पुरस्कार- तान्या कुमारी
योगा (कक्षा 9 से 12 बालक वर्ग)
प्रथम पुरस्कार – हर्षराज कुमार सिंह
द्वितीय पुरस्कार- रोहित कुंडू मोदक
तृतीय पुरस्कार- भौमिक कुमार देवांगन
योगा (कक्षा 9 से 12 बालिका वर्ग)
प्रथम पुरस्कार – स्वीटी कुमारी पांडेय
द्वितीय पुरस्कार- नंदिनी कुमारी
तृतीय पुरस्कार- ज्योति प्रिया
विज्ञान प्रदर्शनी
प्रथम पुरस्कार – हिन्दुस्तान मित्र मंडल विद्यालय, गोलमुरी
द्वितीय पुरस्कार- यूएचएस गोबरघुसी, पटमदा
तृतीय पुरस्कार- एसएस हाई स्कूल पटमदा और प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, माचा पटमदा
चित्रांकन प्रतियोगिता (ग्रुप ‘ए’)
प्रथम पुरस्कार – दिव्यांश श्रीवास्तव
द्वितीय पुरस्कार- आयुश रंजन
तृतीय पुरस्कार- लक्ष्मी तांती
चित्रांकन प्रतियोगिता (ग्रुप ‘बी’)
प्रथम पुरस्कार – अनुश्री
द्वितीय पुरस्कार- सौमी दास शर्मा
तृतीय पुरस्कार- आराध्या सेन
चित्रांकन प्रतियोगिता (ग्रुप ‘सी’)
प्रथम पुरस्कार – सुमेधा घोष
द्वितीय पुरस्कार- प्रज्ञा सिंह
तृतीय पुरस्कार- निष्ठा शेखावत
चित्रांकन प्रतियोगिता (ग्रुप ‘डी’)
प्रथम पुरस्कार – वैभवी
द्वितीय पुरस्कार- अनुष्का कुमारी
तृतीय पुरस्कार- खुशी पाठक
चित्रांकन प्रतियोगिता (ग्रुप ‘ई’)
प्रथम पुरस्कार – मीनाक्षी दत्ता
द्वितीय पुरस्कार- रीमा सिंह
तृतीय पुरस्कार- श्रेया भारती
चित्रांकन प्रतियोगिता (ग्रुप ‘एफ’)
प्रथम पुरस्कार – स्नेहा रानी सिंकू
द्वितीय पुरस्कार- सुधा कुमारी
तृतीय पुरस्कार- शबनम बिरूवा
क्विज प्रतियोगिता (कक्षा 5 एवं 6)
प्रथम पुरस्कार – निकिता नामता
द्वितीय पुरस्कार- पीयुष कुमार रजक
तृतीय पुरस्कार- अभिजीत राम
क्विज प्रतियोगिता (कक्षा 7 एवं 8)
प्रथम पुरस्कार – श्वेता कुमारी
द्वितीय पुरस्कार- खुशी पाठक
तृतीय पुरस्कार- खुशबू कुमारी
क्विज प्रतियोगिता (कक्षा 9 एवं 10)
प्रथम पुरस्कार – स्वीटी कुमारी
द्वितीय पुरस्कार- पूजा कुमारी
तृतीय पुरस्कार- लालती कुमारी
निबंध प्रतियोगिता (ग्रुप ‘ई’)
प्रथम पुरस्कार – दीक्षा कुमारी
द्वितीय पुरस्कार- ललिता कुमारी
तृतीय पुरस्कार- श्वेता कुमारी साव
निबंध प्रतियोगिता (ग्रुप ‘एफ’)
प्रथम पुरस्कार – श्रुति कुमारी
द्वितीय पुरस्कार- ऋचा कुमारी
तृतीय पुरस्कार- अमित कुमार महतो