बॉल्डवीन स्कूल के 14 शिक्षकों को मिला ग्रेच्युटी की 23 लाख 81 हजार 817 रुपये
कदमा के 14 शिक्षकों को मिली ग्रेच्युटी की राशि
स्कूल प्रबंधन ने 23 शिक्षकों को नौकरी से निकाला था, श्रमायुक्त ने सौंपा चेक जमशेदपुर . जमशेदपुर के कदमा स्थित वाल्डवीन फार्म एरिया उच्च विद्यालय के 14 शिक्षकों को शनिवार को ग्रेच्युटी (उपदान) की 23 लाख 81 हजार 817 रुपये मिली. उप श्रमायुक्त राकेश कुमार ने सभी शिक्षकों को ग्रेच्युटी (उपदान) की राशि का चेक सौंपा. कोरोना संक्रमण के दौर और उसके पूर्व स्कूल प्रबंधन ने 23 शिक्षकों को कार्य से बैठा दिया था. कर्मचारियों के समर्थन में यूथ इंटक के प्रदेश संयुक्त सचिव राज किशोर प्रसाद मामले को तत्कालीन उप श्रमायुक्त राजेश प्रसाद के समक्ष ले गये. मामले की सुनवाई के दौरान तत्कालीन उप श्रमायुक्त राजेश प्रसाद ने स्कूल प्रबंधन को सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं को ग्रेच्युटी की राशि का भुगतान करने का आदेश दिया. उप श्रमायुक्त के फैसले के खिलाफ स्कूल प्रबंधन ने लेबर कमिश्नर कार्यालय रांची में फैसले के खिलाफ अपील की. उप श्रमायुक्त के आदेश को लेबर कमिश्नर ने रखा बहाल लेबर कमिश्नर रांची ने सुनवाई के उपरांत जमशेदपुर के उप श्रमायुक्त के आदेश को बहाल रहते हुए स्कूल प्रबंधन को ग्रेच्युटी (उपदान) की राशि का भुगतान करने का आदेश दिया. शनिवार को स्कूल के 14 शिक्षकों को उप श्रमायुक्त राकेश कुमार ने चेक के माध्यम से राशि सौंप दी. स्कूल के नौ शिक्षकों का मामला झारखंड उच्च न्यायालय में विचाराधीन है. इंटक नेता राजकिशोर प्रसाद ने ग्रेच्युटी की राशि मिलने पर कर्मचारियों की जीत बतायी है. उन्होंने कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय से भी सभी शिक्षकों के पक्ष में जल्द निर्णय आयेगा. इन 14 शिक्षकों को मिली ग्रेच्युटी : रीना कुमारी सिंकु, सुजाता चौधरी, रतन राहा, कुमकुम सेन गुप्ता, भूपेश कुमार शर्मा, विभा सिन्हा, रूमा डे, एमडी लेजारस, प्रमिला तिर्की, पापीया सेन, सुनीता चौधरी, सेंड्रा जोसेफ, नीलम हेरेंज, जोयता मित्रा इन 9 शिक्षकों का हाइकोर्ट में मामला विचाराधीन : काकुली बनर्जी, विजेता कुमार, सुमित कुमारी नंदा, नीनालाल, सुमन कुमारी झा, सुमित्रा बाजपेई, रंजीता सतपति, पायल भट्टाचार्य, अर्चना कुमारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है