जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम की बालक व बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेल्को में आयोजित 22वीं झारखंड सीनिर स्टेट बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. पुरुष वर्ग के फाइनल में पूर्वी सिंहभूम टीम का सामना सरायकेला से होगा. वहीं महिला वर्ग के फाइनल में पूर्वी सिंहभूम का मुकाबला पश्चिमी सिंहभूम से होगा. फाइनल मैच 29 दिसंबर को खेला जायेगा. रविवार को मुकाबले के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड स्टेट बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के उपाध्यक्ष के राम मोहन राव, हरप्रीत कौर और वीरेंद्र कुमार मिश्रा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है