Jamshedpur news. 20 कन्वाइ चालकों की बुकिंग पर रोक, हंगामा

ऑल इंडिया कन्वाइ वर्कर्स यूनियन के सदस्य और बुकिंग पर रोक से प्रभावित चालक आपस में उलझ गये

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 10:18 PM

Jamshedpur news.

टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट से निर्मित वाहनों को देश के विभिन्न शहरों में ले जाने वाले 20 चालकों की बुकिंग रोकने से शनिवार को टेल्को कमिंस यार्ड में कन्वाइ चालकों ने हंगामा किया. कन्वाइ चालक संघ के महामंत्री विनोद सिंह का आरोप है कि टीटीएमएल में काम करने वाले 10 और अन्य जगहों पर काम करने वाले कुल 20 चालकों की बुकिंग बिना किसी आदेश के रोक दी गयी. चालक जब इसकी जानकारी लेने पहुंचे, तो उन्हें लिखित कोई आदेश नहीं दिखाया गया. चालकों की मांग है कि यह बतायें कि किसके आदेश से बुकिंग पर रोक लगायी गयी है. उससे चालकों को अवगत कराया जाये. इधर ऑल इंडिया कन्वाइ वर्कर्स यूनियन के सदस्यों ने कोई आदेश दिखाने से मना कर दिया. इससे दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी. ऑल इंडिया कन्वाइ वर्कर्स यूनियन के सदस्य और बुकिंग पर रोक से प्रभावित चालक आपस में उलझ गये. दोनों तरफ से जमकर नोकझोंक हुई. इससे यार्ड में दिन भर अफरा- तफरी का माहौल बना रहा. जिन चालकों की बुकिंग रोकी गयी है, वे चेसिस के अलावा अन्य जगहों पर कार्यरत हैं. इसमें रेलवे, पुलिस से जुड़े लोग भी शामिल बताये जा रहे हैं. अक्तूबर माह में भी 29 चालकों की बुकिंग धरना देने के कारण रोकने से हंगामा हुआ था. इस बार चालकों के चेसिस के अलावा अन्य जगहों में कार्यरत होने से बुकिंग पर रोक लगने से विवाद उत्पन्न हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version