जमशेदपुर :
ऑल इंडिया कन्वाइ वर्कर्स यूनियन ने एसडीओ से धरना दे रहे कन्वाइ चालकों की बुकिंग पर रोक लगाने का आग्रह किया है. ऑल इंडिया कन्वाइ वर्कर्स यूनियन के महामंत्री जय नारायण सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि एक तरफ कुछ चालक धरना दे रहे हैं. दूसरी तरफ बुकिंग भी ले रहे हैं. टीटीसीए प्रबंधन, ट्रांसपोर्टरों पर अनैतिक दबाव बनाने के लिए आये दिन झूठा आरोप लगाने का काम कर रहे हैं. ऐसे चंद लोगों का एक मात्र कार्य अपने आप को कन्वाइ चालकों का नेता बता जिला प्रशासन को गुमराह करना भर रह गया है. यूनियन की मांग है कि जो चालक धरना दे रहे हैं. उसे चालकों की बुकिंग पर तत्काल रोक लगाने का आदेश एसडीओ जारी करे. यूनियन इस मामले को टीटीसीए और टाटा मोटर्स प्रबंधन के समक्ष भी उठायेगा. ज्ञान सागर प्रसाद के नेतृत्व में चालकों का एक गुट एक मार्च से धरना दे रहे हैं. उनकी मांगों पर एसडीओ ने गुरुवार को त्रिपक्षीय वार्ता बुलायी थी. जिसमें कई बिंदुओं पर सहमति बनी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है