11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के निजी स्कूल में विवाद के बाद लिया फैसला, बच्चों को स्कूल के टिफिन में नॉनवेज लाने पर लगाई रोक

बच्चों को स्कूल में नॉनवेज लाने पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया. जंक फूड को लेकर भी एडवाइजरी जारी होगी. स्कूल की प्रिंसिपल को बुलाया गया था. मामले में उनका पक्ष लिया गया.

पूर्वी सिंहभूम जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चे अब टिफिन में नॉनवेज नहीं ले जा सकेंगे. टिफिन में नॉनवेज ले जाने पर बैन लगा दिया गया है. मंगलवार को जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी ने यह निर्देश दिया. इससे संबंधित गाइडलाइन सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों को दो दिन में भेज दिया जायेगा. गौरतलब है कि पिछले दिनों शहर के एक प्राइवेट स्कूल की चौथी कक्षा की छात्रा ने टिफिन में अपनी सहेली के साथ नॉनवेज शेयर किया था. चूंकि उक्त छात्रा और उसके परिजन सावन में नॉनवेज नहीं खाते हैं, तो उन्होंने स्कूल प्रबंधन से नॉनवेज खिलाने वाली बच्ची के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी और अपनी बच्ची का टीसी स्कूल से ले लिया था.

मीडिया में यह बात सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक नीशु कुमारी ने मंगलवार को मामले में स्कूल प्रबंधन को तलब किया. पूरी घटना की जानकारी ली. प्रिंसिपल ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि दोनों चौथी कक्षा की छात्रा हैं. अबोधता के कारण उन्होंने आपस में नॉनवेज शेयर किया. इसके बाद तय किया गया कि भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो, इसलिए बच्चों को स्कूल में नॉनवेज लाने पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया. जंक फूड को लेकर भी एडवाइजरी जारी होगी.

तमाड़िया बस्ती मध्य विद्यालय के प्रिंसिपल का एक इंक्रीमेंट काटने का आदेश

जमशेदपुर के बिरसानगर जोन नंबर छह के तमाड़िया बस्ती मध्य विद्यालय में पांच जुलाई को तीसरी के छात्र को कक्षा में सोये हुए छोड़ कर स्कूल में ताला लगाने के मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक ने कार्रवाई की है. स्कूल के प्रिंसिपल का एक इंक्रीमेंट काटने का फैसला लिया है. जांच में पाया कि यह पूरी तरह से लापरवाही का मामला है.

डीएसई का निर्देश

स्कूल की प्रिंसिपल को बुलाया गया था. मामले में उनका पक्ष लिया गया, इसके बाद बच्चों को टिफिन में नॉनवेज लेकर स्कूल आने पर रोक लगायी गयी है.

-निशु कुमारी, डीएसई, पूर्वी सिंहभूम

Also Read: जमशेदपुर : चौथी कक्षा की बच्ची ने टिफिन में नॉनवेज किया शेयर, स्कूल ने निकाला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें