Jamshedpur news. मानगो निगम में नक्शा स्वीकृति पर लगी रोक
जनवरी में मात्र तीन ही नक्शा स्वीकृत किये गये, जबकि चार नक्शा स्वीकृति के लिए जमा हुए थे
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Jamshedpur-landmark-1-1024x683.jpg)
Jamshedpur news.
मानगो नगर निगम में नक्शा स्वीकृति पर रोक लग गयी है. नगर निगम क्षेत्र में लीगल अफसर की तैनाती नहीं होने से नक्शा पास नहीं किये जा रहे हैं. जनवरी माह में मानगो नगर निगम से मात्र तीन ही नक्शा स्वीकृत किये गये हैं, जबकि चार नक्शा स्वीकृति के लिए आवेदन जमा हुए थे. एक आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया है, जबकि फरवरी माह का 15 दिन बीतने को है, लेकिन एक भी नक्शा नगर निगम ने स्वीकृत नहीं किया है. झारखंड हाइकोर्ट के निर्देश पर मानगो नगर निगम ने नक्शा स्वीकृति देने से रोक दी है. हाइकोर्ट ने राज्य के नगर निकायों में लीगल अफसरों की नियुक्ति होने तक या न्यायालय से अगला आदेश तक रोक लगा दी है. झारखंड हाइकोर्ट में चल रहे मामले की सुनवाई अब छह मार्च को होगी.जेएनएसी ने पास किया 21 नक्शा
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में नक्शा स्वीकृति जारी है. जनवरी माह में 15 और फरवरी माह में अब तक 6 नक्शा स्वीकृत किये गये हैं. दो माह में 21 नक्शा स्वीकृत करने से जमशेदपुर अक्षेस को 34 लाख 22 हजार 780 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जबकि मानगो नगर निगम में नक्शा स्वीकृति नहीं मिलने से निगम को मात्र दो माह में 22 लाख रुपये का राजस्व मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है