बैंक ऑफ इंडिया का ऋण समझौता दिवस 26 को

बैंक ऑफ इंडिया कोल्हान में अपनी सभी शाखाओं, अंचल और एफजीएमओ में 26 जुलाई को ऋण समझौता दिवस का आयोजन कर रहा है. इस अवसर पर एक मुश्त समझौता (ओटीएस) के तहत बकायेदारों के एनपीए ऋण खातों का निपटारा किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 7:35 PM

जमशेदपुर :

बैंक ऑफ इंडिया कोल्हान में अपनी सभी शाखाओं, अंचल और एफजीएमओ में 26 जुलाई को ऋण समझौता दिवस का आयोजन कर रहा है. इस अवसर पर एक मुश्त समझौता (ओटीएस) के तहत बकायेदारों के एनपीए ऋण खातों का निपटारा किया जायेगा. समझौता दिवस विशेष रूप से उन एनपीए बकायेदारों के लिए आयोजित किया गया है, जो उधारकर्ता व्यवसाय, चिकित्सा स्थिति में परेशानी या किसी अन्य वास्तविक कारण के चलते समय पर अपना ऋण नहीं चुका सकें. बैंक के पास छोटे मूल्य के खातों और मध्यम आकार के खातों के निपटान के लिए विशेष ओटीएस योजनाएं हैं, जिसके माध्यम से एनपीए बकायेदारों को विशेष और अच्छी छूट की सुविधा मिलेगी. बकायेदारों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version