Jamshedpur news घोटालों के सरताज हैं बन्ना गुप्ता : विजय सिन्हा
साफ-सुथरी छवि वाले सरयू राय को सिलिंडर छाप पर वोट देकर जीत दिलायें
Jamshedpur news.
बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस के उम्मीदवार और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता घोटालों के सरताज हैं. वह जनता की गाढ़ी कमाई को लूट कर विकास की गति को रोकने का कार्य करते हैं. आज जरूरत इस बात की है कि जमशेदपुर पश्चिम के लोग साफ-सुथरी छवि वाले सरयू राय को सिलिंडर छाप पर वोट देकर जीत दिलायें. यहां एक संवाददाता सम्मेलन में श्री सिन्हा ने कहा कि सरयू राय ही वह शख्स हैं, जिन्होंने चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव को जेल भेजने में अहम भूमिका निभाई थी. चारा घोटाले का भांडाफोड़ श्री राय ने ही किया था. रायजी ने हमेशा सुशासन और पारदर्शिता के लिए संघर्ष किया. विजय सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों मिलकर झारखंड के अंदर भी सुशासन स्थापित करने के संकल्प के साथ सरकार बनायेंगे. विगत पांच साल में झारखंड में बड़े पैमाने पर अपराध की घटनाएं हुईं. बलात्कार और मॉब लिंचिंग की भी घटनाएं हुई हैं. इससे साफ पता चलता है कि झारखंड में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो चली है. श्री सिन्हा ने कहा कि झारखंड की जनता ने इस बार तय कर लिया है कि सरकार एनडीए की ही बनेगी. श्री सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही भ्रष्टाचार की जननी है. संवाददाता सम्मेलन में बिहार के ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, जेडीयू नेता शैलेंद्र महतो, सुबोध श्रीवास्तव, निर्मल सिंह, आकाश शाह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है