Jamshedpur news. पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता पत्नी के साथ किया प्रसाद ग्रहण

साकची श्याम महोत्सव : भंडारे में पांच हजार से अधिक भक्त हुए शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 7:42 PM

Jamshedpur news.

महाभंडारे के साथ रविवार को श्रीश्री साकची शिव मंदिर एवं श्री श्याम परिवार का 36वां श्री श्याम महोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ. रविवार की सुबह बाबा श्याम को बारस की ज्योत लेकर भोग लगाने के बाद भंडारा का शुभारंभ हुआ. लगभग पांच हजार से अधिक भक्त भंडारा में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया. प्रसाद वितरण के लिए 11 स्टॉल लगाये गये थे. श्याम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण करते हुए बाबा की जय जयकार लगायी. भंडारा का आयोजन सरलाल इंजीनियरिंग लिमिटेड की तरफ से आयोजित किया गया था. महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता अपनी धर्मपत्नी सुधा गुप्ता के साथ शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने श्याम बाबा की विधि-विधान से पूजन-अर्चना कर राज्य, देश, समाज और जनकल्याण की कामना की. श्याम परिवार संस्था के अध्यक्ष गिरधारी लाल खेमका, सुरेश अग्रवाल, सुभाष शाह, नरेश अग्रवाल, उमेश शाह, कमलेश चौधरी, मोहित शाह, आशीष खन्ना आदि ने इस धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने व सहयोग करने पर सबों का आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version