पूर्वी सिंहभूम की जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के उम्मीदवार सरयू राय ने बढ़त बना ली है. 2 राउंड की गिनती खत्म होने के बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता 7,788 वोट से पिछड़ गए हैं.
सरयू राय को अब तक 13,082 वोट प्राप्त हुए हैं, तो बन्ना गुप्ता को 5,294 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार शंभुनाथ चौधरी हैं. उनको 2 राउंड की गिनती खत्म होने के बाद 434 वोट मिले हैं. 23 उम्मीदवार अब तक 100 वोट का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं. विकास सिंह को मात्र 94 वोट मिले हैं. 25 उम्मीदवारों को नोटा से भी कम वोट मिले हैं.
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर पहले भी सरयू राय और बन्ना गुप्ता का मुकाबला होता रहा है. वर्ष 2019 में सरयू राय अपनी परंपरागत जमशेदपुर पश्चिम सीट छोड़कर जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े. इस बार वह नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के टिकट पर चुनाव लड़े. यहां जदयू ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन किया था.