जिला बार एसोसिएशन चुनाव : नॉमिनेशन फॉर्म भरने का अंतिम दिन 18 अप्रैल को होगा
Bar Election: Last day of nomination will be on 18th April
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर मंगलवार को जमशेदपुर कोर्ट में गहमा गहमी रही. अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार सह अधिवक्ता मलकीत सिंह और उम्मीदार सह अधिवक्ता रोहित कुमार ने अपना-अपना नॉमिनेशन फॉर्म भरा. जबकि बार एसोसिएशन के महासचिव पद के लिए उम्मीदवार सह अधिवक्ता अजय सिंह राठौर, संयुक्त सचिव के पद पर उम्मीदवार सह अधिवक्ता संजीव रंजन बरियार ने अपना नॉमिनेशन फॉर्म भरा. चुनाव कमेटी के सदस्य विनोद अग्रवाल ने बताया कि 18 अप्रैल 2024 को बचे हुए उम्मीदवार के लिए नॉमिनेशन फॉर्म भरने का अंतिम दिन होगा.