बड़ाबांकी को मिल सकता है प्र‍खंड का दर्जा, विधायक मंगल कालिंदी ने विधानसभा में उठाया मुद्दा

वर्ष 2017-18 जमशेदपुर से अलग मानगो को नया अंचल बनाया गया था. जमशेदपुर प्रखंड में एनएच 33 स्थिति गांवों का हिस्सा आने और मानगो नगर निगम के क्षेत्राधिकार को लेकर मानगो को तकनीकी कारणों से प्रखंड नहीं बनाया जा सका

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2022 1:58 PM

नये साल में जमशेदपुर प्रखंड से अलग बड़ाबांकी को नया प्रखंड बनाने की घोषणा हो सकती है. भौगोलिक स्थिति के कारण एनएच 33 पर स्थिति गांव के लोगों को जमशेदपुर प्रखंड आने-जाने में 30-35 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है. जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने मंगलवार को विधानसभा के शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया और बड़ाबांकी को नये प्रखंड के रूप में दर्जा देने की मांग की. विभागीय मंत्री ने उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है. विधायक ने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की है.

इस कारण से मानगो प्रखंड नहीं बन सका :

वर्ष 2017-18 जमशेदपुर से अलग मानगो को नया अंचल बनाया गया था. जमशेदपुर प्रखंड में एनएच 33 स्थिति गांवों का हिस्सा आने और मानगो नगर निगम के क्षेत्राधिकार को लेकर मानगो को तकनीकी कारणों से प्रखंड नहीं बनाया जा सका. मानगो से हटकर एनएच 33 से सुदूर ग्रामीण इलाके जमशेदपुर ब्लॉक के हिस्सा हैं. वह निगम में नहीं हैं.

नया प्रखंड के प्रस्ताव में क्या है :

जमशेदपुर प्रखंड के कुल 55 पंचायतों में काटकर प्रस्तावित नया प्रखंड बड़ाबांकी में कुल 11 पंचायतों को शामिल किया गया है. 55 पंचायतों में साढ़े तीन लाख आबादी थी, जबकि नया प्रखंड बड़ाबांकी में 70 हजार आबादी होगी.

कौन सी है 11 पंचायतें :

बड़ाबांकी पंचायत के अलावा देवघर, पलासबनी, बेको, दलदली, बेलाजुड़ी, हुरलुंग, लुआबासा, उत्तरी घोड़ाबांधा, पश्चिम घोड़ाबांधा, पूर्वी घोडाबांधा पंचायत इसमें शामिल है. नये प्रखंड के सीमांकन में चौहद्दी, सरकारी भवन, मेन रोड आदि को दर्शाया गया है.

Next Article

Exit mobile version