रेड जोन से लौटे व्यक्ति की नाई ने बनाई दाढ़ी, दोनों निकले कोरोना पॉजिटिव, 70 लोगों ने बनवाई थी हजामत

जमशेदपुर : रेड जोन से झारखंड लौटा एक व्यक्ति होम कोरेंटिन में था. इसी दौरान एक नाई को उसके घर जाकर उसे हजामत (दाढ़ी) बनाना काफी महंगा पड़ गया. दोनों कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. पूर्वी सिंहभूम जिले के बागबेड़ा क्षेत्र का ये मामला है. जिला प्रशासन ने इसे काफी गंभीरता से लिया है. नाई और दाढ़ी बनवाने वाले व्यक्ति के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

By Panchayatnama | June 19, 2020 9:17 AM

जमशेदपुर : रेड जोन से झारखंड लौटा एक व्यक्ति होम कोरेंटिन में था. इसी दौरान एक नाई को उसके घर जाकर उसे हजामत (दाढ़ी) बनाना काफी महंगा पड़ गया. दोनों कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. पूर्वी सिंहभूम जिले के बागबेड़ा क्षेत्र का ये मामला है. जिला प्रशासन ने इसे काफी गंभीरता से लिया है. नाई और दाढ़ी बनवाने वाले व्यक्ति के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

दिल्ली से लौटा था कोरोना संक्रमित

दो जून को हृदय रोग का इलाज कराकर वह व्यक्ति दिल्ली से घर वापस लौटा था. इसके बाद उसे होम कोरेंटिन में रहने की सलाह दी गई थी. इसके बावजूद हजामत बनाना नियमों का उल्लंघन है. वह व्यक्ति रेड जोन से लौटा है. ये जानने के बाद भी नाई ने उसके घर जाकर दाढ़ी बनायी.

नाई भी पाया गया कोरोना पॉजिटिव

देर रात हुई जांच में नाई भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिला प्रशासन को जानकारी मिली है कि नाई ने 70 लोगों की दाढ़ी बनाई है. इससे बागबेड़ा व प्रधान टोला के लोगों में दहशत है. 14 लोगों की शिनाख्त कर सरकारी कोरेंटिन में रखा गया है. बाकी की तलाश की जा रही है. आपको बता दें कि दिल्ली से लौटे कोरोना संक्रमित मरीज को बारीडीह के मर्सी अस्पताल ले जाने वाले टेंपो चालक को भी सरकारी कोरेंटिन में रखा गया है.

नियमों का जरूर करें पालन

पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे होम कोरेंटिन में रहने के दौरान नियमों का पालन जरूर करें. आपकी थोड़ी सी भी लापरवाही कई लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन सकती है. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ घर से बाहर निकलने पर मास्क हर हाल में लगायें.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version