एक माह से ट्रेन लेट की समस्या से लोग परेशान
जमशेदपुर :
हावड़ा से चलकर बड़बिल तक चलने वाली बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन लगातार देर से चल रही है. करीब एक माह से यह ट्रेन एक घंटे से लेकर तीन घंटे से अधिक समय तक देर से चल रही है. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इससे यात्रियों में गुस्सा है. कोल्हान के आयरन ओर माइंस से लेकर बड़बिल तक जाने वाली इस ट्रेन की शुरुआत बाहर के राज्यों से कारखानों और खदानों के कर्मचारियों और विशेषज्ञों को पहुंचाने के लिए शुरू की गयी थी. लेकिन पिछले करीब एक माह से जनशताब्दी ट्रेन लगातार देरी से चल रही है. कई बार यात्रियों ने हंगामा भी किया, लेकिन कोई कदम रेलवे द्वारा नहीं उठाया गया. इसको लेकर लगातार ट्विटर पर लोग गुस्सा का इजहार कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है