Loading election data...

बारीडीह गुरुद्वारा मामले में आमसभा बुलाकर समाधान करे सीजीपीसी

सीजीपीसी प्रधान को कार्यालय में जाकर सेंट्रल नौजवान सभा के महासचिव ने सौंपा ज्ञापन

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 6:04 PM

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

सेंट्रल सिख नौजवान सभा के पूर्व महासचिव प्रीतपाल सिंह ने सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह से बारीडीह गुरुद्वारा प्रधान चुनाव मामले में आमसभा बुलाने की मांग की है. साकची कार्यालय में भगवान सिंह से मिलकर प्रीतपाल सिंह ने कहा कुलविंदर सिंह का कार्यकाल 2022-2025 तक का है. छह महीने पहले अवतार सिंह सोखी ने, फिर अभी सप्ताह भर पहले कुलदीप सिंह गिल ने माला पहनकर खुद को प्रधान घोषित कर दिया. प्रीतपाल सिंह ने सवाल उठाया कि कुलदीप सिंह को 24 घंटे के अंदर शो-कॉज जारी हुआ, तो अवतार सिंह को क्यों नहीं किया गया. फिर 22 जून की आम सभा में जो हुआ और सोशल मीडिया में जो कुछ चल रहा है, वह समाज के हित में नहीं है. प्रीतपाल सिंह की ओर से यह भी तर्क दिया गया है कि बारीडीह की संगत को यह नहीं बताया गया कि कुलविंदर सिंह ने कौन सी बड़ी गलती की है या असंवैधानिक कार्य किया है. दोनों असंवैधानिक प्रधान अवतार सिंह एवं कुलदीप सिंह को हटाकर सीजीपीसी ने बेहतर किया, परंतु कमेटी भंग करना समझ से परे है और यह गलत परंपरा की शुरुआत है.प्रीतपाल सिंह ने सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह से सवाल किया कि क्या कोई समूह माला पहनकर सीजीपीसी कार्यालय में आकर स्वयंभू प्रधान कहे, तो मौजूदा सीजीपीसी भी भंग समझी जायेगी. ऐसे में सीजीपीसी की जनरल बॉडी में इस पर चर्चा हो और सही फैसला हो. बारीडीह में जो कुछ हुआ है और सीजीपीसी ने जो किया है, उसे व्यवहार में लाया गया, तो जमशेदपुर के किसी गुरुद्वारे का प्रधान अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version