शुभम हत्याकांड : बसंत की हत्या करने के लिए सलिल के चाचा ने दिये थे हथियार
बसंत की हत्या करने के लिए सलिल के चाचा गोपाल दास ने सलिल को दिये थे हथियार- गोली
- – पुलिस रिमांड के दौरान सलिल ने हत्याकांड से संबंधित दी कई जानकारी
- – रिमांड अवधि पूरा होने पर पुलिस ने सलिल को भेजा जेल
- – बसंत उपाध्याय की हत्या करने से मना करने पर सलिल ने शुभम को मारी गोली
Burmamines Shubham Murder/Jamshedpur : बर्मामाइंस के कैरेज कॉलोनी निवासी बसंत उपाध्याय की हत्या करने से जब शुभम ने सलिल और सागर को मना किया तो सलिल ने शुभम की गोली मार कर Murder कर दिया. जब शुभम की मौत हो गयी तो सलिल और सागर दोनों मौके से फरार हो गये. उसके बाद सलिल ने अपने घर से कुछ दूरी पर गोली और Arms छुपा दिया. उसके बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने सलिल की निशानदेही पर छापेमारी कर कचरा के ढे़र से हथियार और जिंदा दो गोली बरामद कर लिया है. उक्त जानकारी Police Remand पर पूछताछ के दौरान सलिल दास ने Burmamines Police को दी. रिमांड की अवधि शनिवार को पूरा होने के बाद बर्मामाइंस पुलिस ने सलिल को घाघीडीह Jail भेज दिया.
पुलिस को सलिल ने बताया कि हथियार उसके चाचा गोपाल दास ने दिया था. गोपाल दास ने बसंत उपाध्याय की हत्या करने के लिए हथियार सलिल को दिया था. सलिल भी बसंत की हत्या करने की योजना बनाने के लिए पार्टी का आयोजन किया था. लेकिन शुभम को इसके बारे में जानकारी नहीं थी. शराब पीने के बाद जब सलिल ने बसंत उपाध्याय को गोली मारने की बात कही तो शुभम ने उसका विरोध कर दिया. इस दौरान सलिल ने हथियार निकाला और कहा कि वह पूरी तैयारी में है. इतना होने के बाद भी शुभम बार बार से बसंत उपाध्याय की हत्या करने से मना करता रहा. सलिल को जब लगा कि हत्या करने के लिए शुभम राजी नहीं होगा और उसे इसके बारे में जानकारी हो गयी है तो सलिल ने शुभम के सिर में गोली मार दी. गोली मारने के बाद जब सलिल और सागर को लगा कि वह मर गया है तो दोनों मौके से फरार हो गये. दोनों घटना के बाद कहां गये, इसके बारे में दोनों ने एक दूसरे को कोई जानकारी नहीं दी. हालांकि प्रारंभिक पूछताछ में सलिल गलती से गोली चलने की बात बार बार पुलिस को बता रहा था.
गोली मारने के बाद पटना भाग गया था सलिल :
पुलिस को सलिल ने बताया कि शुभम की हत्या के बाद वह पटना में अपने मौसी के घर भाग गया था. वह मौसी के घर पर ही छुपा हुआ था. वहीं भागने के क्रम में सागर का पैर टूट गया था. पैर टूटने के बाद वह अपना इलाज कहां कराया और वर्तमान में कहां है, उसके बारे में सलिल ने कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी. सलिल ने बताया कि घटना के बाद से उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. पुलिस सलिल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
यह है मामला :
बर्मामांइस में सागर, सलिल और शुभम तीन दोस्त पार्टी कर रहे थे. उन लोगों ने शराब पार्टी की. नशा होने के बाद सलिल ने अचानक पिस्तौल निकाल लिया.उसके बाद शुभम के सिर में गोली लग गयी. इसके बाद शुभम को मौके पर छोड़ कर दोनों फरार हो गये. इस कांड में शुभम के भाई अनिल ने सलिल और उसके दोस्त के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था. कुछ ही दिन के बाद सलिल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कांड के बारे में और भी जानकारी लेने के लिए बर्मामांइस पुलिस ने मुख्य आरोपी सलिल दास 72 घंटे की Police Remand पर लिया था. पूछताछ के दौरान ही सलिल ने सागर का नाम बताया था