बड़ौदा ने मिजोरम को 22 रन पर समेटा
jamshedpur sports news. कीनन स्टेडियम और शहीद निर्मल स्टेडियम में रविवार से बीसीसीआइ महिला अंडर-23 टी-20 ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मुकाबले शुरू हुए
जमशेदपुर. कीनन स्टेडियम और शहीद निर्मल स्टेडियम में रविवार से बीसीसीआइ महिला अंडर-23 टी-20 ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मुकाबले शुरू हुए. शहीद निर्मल महतो स्टेडियम खेले गये एक मैच में बड़ौदा की टीम ने मिजोरम को महज 22 रन पर समेट कर सनसनी फैला दी. बड़ौदा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 166 रन बनाये. जवाब में मिजोरम की टीम 15 ओवर में 22 रन पर सिमट गयी. मिजोरम की आठ बैटर बिना खाता खोले पवेलियन लौटी. वहीं, बड़ौदा को 144 रन के बड़े अंतर से जीत मिली. कीनन स्टेडियम में खेले गये पहले मैच में दिल्ली की टीम ने तमिलाडू को सात विकेट से हराया. वहीं, चंडीगढ़ की टीम ने त्रिपुरा को आठ विकेट से मात दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है