15.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान मां सरस्वती की 31 फीट ऊंची प्रतिमा में लगी आग, मची अफरा-तफरी

जमशेदपुर के सिदगोड़ा में मूर्ति विसर्जन के दौरान 31 फीट ऊंची मां सरस्वती की प्रतिमा में आग लग गयी. इससे अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलने पर अग्मनिशमन की गाड़ी पहुंची और दमकलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.

जमशेदपुर-सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट मैदान के पास राधा कृष्णा ब्वॉयज क्लब की ओर से आयोजित सरस्वती पूजा आयोजित की गयी. 31 फीट की मां की प्रतिमा में शुक्रवार की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान आग लग गयी. आग लगते ही अफरा-तफरी मच गयी. विसर्जन जुलूस में शामिल युवक इधर-उधर भागने लगे. लोगों ने पानी और बालू डालकर आग बुझाने का प्रयास किया. सूचना मिलने पर झारखंड अग्निशमन की एक दमकल गाड़ी पहुंची. दमकलकर्मियों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया.

पटाखा फोड़े जाने से मां सरस्वती की प्रतिमा में लगी आग

आग लगने के कारण मां की प्रतिमा टूट कर गिर गयी. सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. आग बुझने पर पूजा कमेटी के सदस्यों ने उस स्थल पर बालू और मिट्टी से प्रतिमा को ढंक दिया. जानकारी के अनुसार, विसर्जन जूलूस के दौरान पटाखा फोड़े जाने से मां सरस्वती की प्रतिमा में आग लग गयी. आग देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में पूरी प्रतिमा में लग गयी. आग की लपटें काफी ऊंची उठ रही थीं. इस दौरान कमेटी के लोगों ने दमकलकर्मियों पर आरोप लगाया कि विसर्जन से पूर्व उनलोगों ने फायर विभाग को दमकल उपलब्ध कराने के लिए कहा था, लेकिन विभाग की ओर से दमकल उपलब्ध नहीं कराया गया. विसर्जन जुलूस में दमकल रहने से यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती.

ये भी पढ़ें: रांची में पलटा डीजल टैंकर फिर लगी भीषण आग, घटनास्थल पर मची अफरा तफरी, देखें Video

ये भी पढ़ें: झारखंड सरकार की गलती से बदल गयी 85.78 एकड़ वन भूमि की प्रकृति, CEC की बैठक में अधिकारियों ने रखा पक्ष

ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: चोरी के AK- 47 से सेना के जवान ने कर दी चाचा भतीजे की हत्या, जमीन के लिए दिया घटना को अंजाम

ये भी पढ़ें: नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में VC का पद खाली, विद्यार्थियों को हो रही परेशानी, कर्मचारियों को भी नहीं मिला वेतन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें