जमशेदपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव, महिला समेत तीन लोग घायल

बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन करने के दौरान जमशेदपुर के काशीडीह में दो पक्षों में मारीट के बाद पथराव हुआ. इसमें महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्ष को शांत कराकर मूर्ति विसर्जन कराया.

By Guru Swarup Mishra | February 8, 2025 12:24 AM

जमशेदपुर-साकची थाना अंतर्गत काशीडीह यूथ क्लब की ओर से मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन करने के दौरान काशीडीह कालीमंदिर (5 नंबर रोड के समीप) के समीप डीजे पर तेज गाना बजाने और डांस करने को लेकर स्थानीय युवकों और डांस करनेवालों के बीच तू-तू-मैं-मैं के बाद मारपीट हो गयी. घटना शुक्रवार रात करीब सवा नौ बजे की है. बताया जाता है कि स्थानीय युवकों ने पूजा कमेटी के युवकों पर नशा करने का आरोप लगाते हुए विरोध किया, इसे लेकर पूजा कमेटी और स्थानीय युवकों के बीच मारपीट हो गयी. इस दौरान पथराव भी हुआ. इसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए.

पुलिस ने मामले को कराया शांत


साकची पुलिस की टीम मूर्ति विसर्जन जुलूस के पीछे थी. इस वजह से पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया और मामले को शांत कराया. इस दौरान काली मंदिर और आसपास रोड पर बिखरे पत्थर को हटाया गया. सूचना मिलते ही साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा मौके पर पहुंचे, फिर पुलिस फोर्स के साथ विसर्जन जुलूस को लेकर मेन रोड होते हुए साकची सुवर्णरेखा नदी घाट में पैदल पहुंचकर प्रतिमा विसर्जन कराया. साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा ने बताया कि विसर्जन के दौरान काशीडीह में दो पक्षों में युवकों के विवाद के कारण झगड़ा हुआ, लेकिन लिखित शिकायत नहीं की गयी है.

जमशेदपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान लगी आग


जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट मैदान के पास राधा कृष्णा ब्वॉयज क्लब की ओर से आयोजित सरस्वती पूजा आयोजित की गयी. 31 फीट की मां की प्रतिमा में शुक्रवार की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान आग लग गयी. आग लगते ही अफरा-तफरी मच गयी. विसर्जन जुलूस में शामिल युवक इधर-उधर भागने लगे. लोगों ने पानी और बालू डालकर आग बुझाने का प्रयास किया. सूचना मिलने पर झारखंड अग्निशमन की एक दमकल गाड़ी पहुंची. दमकलकर्मियों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया.

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान मां सरस्वती की 31 फीट ऊंची प्रतिमा में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Next Article

Exit mobile version