बास्केटबॉल : ईस्ट सिंहभूम ईगल्स, हूपर्स और जैमर्स की टीमें जीतीं

BASKETBALL : झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर में आयोजित पहली बास्केटबॉल लीग के दूसरे दिन जोरदार मुकाबले देखने को मिले.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 8:23 PM

जमशेदपुर. झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर में आयोजित पहली बास्केटबॉल लीग के दूसरे दिन जोरदार मुकाबले देखने को मिले. दिन के पहले मैच में ईस्ट सिंहभूम ईगल्स की टीम ने रांची रेंजर्स को 71-65 से मात दी. विमलेश बेस्ट प्लेयर बने. वहीं, हूपर्स की टीम ने स्कीपर्स को 27-11 से हराया. प्रह्लाद को मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर घोषित किया गया. तीसरे मैच में जमशेदपुर जमर्स की टीम ने स्कीपर्स को 32-21 से मात दी. अमन बेस्ट प्लेयर बने. रांची रेंजर्स की टीम ने हूपर्स के खिलाफ 52-30 से जीत हासिल की. रांची के विश्वजीत बेस्ट प्लेयर रहे. अन्य मैच में भी ईस्ट सिंहभूम व रांची रेंजर्स की टीमों ने जीत हासिल की. प्रतियोगिता के दूसरे दिन स्पेशल गेस्ट के रूप में डॉ किशोर ओझा, पूर्व ओलिंपियन हरभजन सिंह, अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच जेपी सिंह, प्रदीप मुखर्जी, आरिफ आफताब, जलाल शेख, शहबान-उल-हक, नागेश, सज्जाद, विजय, निजाम, अजहर, किंकर, सुप्रिया, अंजलि व अन्य लोग मौजूद थे. टूर्नामेंट का समापन रविवार को शाम पांच बजे से होगा. इस लीग में राज्य भर की छह टीमें हिस्सा ले रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version