बास्केटबॉल : सरायकेला व रामगढ़ के बीच होगा पहला मैच
BASKETBALL . पूर्वी सिंहभूम जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन और झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में गुरुवार से झारखंड सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप के मुकाबले शुरू होंगे.
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन और झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में गुरुवार से झारखंड सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप के मुकाबले शुरू होंगे. पहला मैच पुरुष वर्ग में सरायकेला-खरसावां व रामगढ़ के बीच शाम चार बजे से धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर मैदान में खेला जायेगा. गुरुवार को कुल सात मुकाबले खेले जायेंगे. वहीं, शुक्रवार को 18 मुकाबले होंगे. प्रतियोगिता का उद्घाटन भी 22 नवंबर को होगा. प्रतियोगिता की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार को टूर्नामेंट का फिक्सचर जारी किया गया. इस प्रतियोगिता के मुकाबले के सफल संचालन के लिए राज्य भर के 12 क्वालिफाइड रेफरी अपना योगदान देंगे. इस प्रतियोगिता में कुल 26 टीम हिस्सा ले रही है. इसमें 15 टीम पुरुष वर्ग में और 11 टीम महिला वर्ग में जोरआजमाइश करेगी. उक्त जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव प्रदीप मुखर्जी ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है