बास्केटबॉल : जमशेदपुर और छोटानागपुर की टीम बनी चैंपियन
jharkhand senior state basketball . पूर्वी सिंहभूम जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन व झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 24वीं झारखंड सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गया.
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन व झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 24वीं झारखंड सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गया. धातकाडीह कम्युनिटी सेंटर के बास्केटबॉल कोर्ट में देर रात दुधिया रोशनी में फाइनल मैच खेले गये. पुरुष वर्ग के फाइनल में जमशेदपुर की टीम ने पूर्वी सिंहभूम को 71-50 से मात देकर खिताब अपने नाम किया. रांची की टीम तीसरे स्थान पर रही. महिला वर्ग के फाइनल में छोटानागपुर की टीम ने जैप-1 को 57-45 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमाया. जमशेदपुर की टीम को तीसरा स्थान मिला. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री व द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित तीरंदाजी कोच पूर्णिमा महतो मौजूद थीं. मौके पर जेबीए के सचिव जेपी सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी, राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी प्रीतम सिंह, पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल मो शफीक, कौसर अहमद, एसके शर्मा, मो निजाम, मो वसीम, सज्जाद खान, अजहर, आरिफ व अन्य लोग मौजूद थे. टूर्नामेंट में 26 टीमों (महिला व पुरुष) ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर झारखंड की टीम (महिला-पुरुष) चुनी जायेगी, जो आगामी सीनियर नेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है