बास्केटबॉल : केपीएस कदमा, लोयोला व कारमेल चैंपियन

JYOTI BASKETBALL : लोयोला स्कूल, बिष्टुपुर की मेजबानी में स्कूल प्रांगण में आयोजित ज्योति इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 10:34 PM

जमशेदपुर. लोयोला स्कूल, बिष्टुपुर की मेजबानी में स्कूल प्रांगण में आयोजित ज्योति इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में केपीएस कदमा की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो वर्गों में खिताब अपने नाम किया. केपीएस कदमा की टीम ने बालक हाई स्कूल वर्ग के फाइनल में कारमेल को 51-35 से हराकर खिताब जीता. वहीं, सीनियर बालक वर्ग के फाइनल में केपीएस कदमा की टीम ने लोयोला बिष्टुपुर को 41-36 से मात देकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. हाई स्कूल बालिका वर्ग के फाइनल में कारमेल जूनियर कॉलेज ने सेक्रेड हार्ट कान्वेंट को 28-03 से रौंद कर चैंपियनशिप में कब्जा किया. सीनियर बालिका वर्ग के खिताबी मुकाबले में मेजबान लोयोला ने सेक्रेड हार्ट कान्वेंट को 24-21 से हराकर खिताब जीता. सीनियर बालक व बालिका वर्ग में क्रमश: आदित्य कुमार मिश्रा व अरियाना पारिख को बेस्ट प्लेयर बने. हाई स्कूल बालिका वर्ग में स्नेहा कुमारी व हाई स्कूल बालक वर्ग में आनंद कुमार मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version