बागबेड़ा : नाला व मंदिर की जमीन का हो रहा अतिक्रमण
बस्तीवासियों ने सीओ से की शिकायत, एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण नहीं रुका तो धरना-प्रदर्शन करेंगे
बस्तीवासियों ने सीओ से की शिकायत, एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण नहीं रुका तो धरना-प्रदर्शन करेंगे
जमशेदपुर. बागबेड़ा रिवरव्यू सोसाइटी के पास नाला एवं मंदिर की जमीन पर मिट्टी डालकर अतिक्रमण किया जा रहा है. सोमवार को सोसाइटी एवं नया बस्ती के लोगों ने इसकी जमशेदपुर अंचलाधिकारी से लिखित शिकायत की. ज्ञापन में कहा कि नाला की जमीन का अतिक्रमण होने से बरसात में पानी जाम की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी. पूर्व जिला परिषद सदस्य किशोर यादव ने बताया कि नाला का अतिक्रमण होने से उसकी चौड़ाई कम हो गयी है.अंचलाधिकारी से एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग की.अगर कार्रवाई नहीं हुई तो बस्तीवासी धरना-प्रदर्शन करेंगे. नाला अतिक्रमण की लिखित जानकारी अनुमंडलाधिकारी एवं बागबेड़ा थाना प्रभारी को भी दी गयी है. प्रतिनिधिमंडल में विपिन तिवारी, कुली सिंह, पवन सिंह, किशोर यादव, श्रीमन मिश्रा, मदन सिंह ,गणेश सिंह, आरबी राय, राजकुमार व संजय कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है