टी-20 : त्रिपुरा, तमिलनाडू व दिल्ली की टीम को मिली जीत
jamshedpur sports news cricekt. कीनन स्टेडियम व शहीद निर्मल महतो स्टेडियम में खेले जा रहे बीसीसीआइ महिला अंडर-23 टी-20 ट्रॉफी में बुधवार को कुल तीन मैच खेले गये.
जमशेदपुर. कीनन स्टेडियम व शहीद निर्मल महतो स्टेडियम में खेले जा रहे बीसीसीआइ महिला अंडर-23 टी-20 ट्रॉफी में बुधवार को कुल तीन मैच खेले गये. पहले मैच में त्रिपुरा की टीम ने मिजोरम को 84 रन से मात दी. त्रिपुरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 134 रन बनाये. पूजा दास ने 57 व अम्बेसा ने 46 रनों की पारी खेली. जवाब में मिजोरम की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 50 रन ही बना सकी. कीनन में खेले गये एक अन्य मैच में तमिलनाडू की टीम ने चंडीगढ़ को 17 रन से हराया. तमिलनाडू के 103 रन के जवाब में चंडीगढ़ की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 80 रन ही बना सकी. शहीद निर्मल महतो स्टेडियम में खेले गये एक मैच में दिल्ली की टीम ने बड़ौदा को आठ विकेट से हराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है