जेम्को शहीद स्थल का सौंदर्यीकरण जल्द से जल्द हो : पवन अग्रवाल
जेम्को शहीद स्थल का सौंदर्यीकरण जल्द से जल्द हो : पवन अग्रवाल
फोटो- 2 बीजेपी बर्मामाइंस
जमशेदपुर.
भारतीय जनता पार्टी बर्मामाइंस मंडल और शहीद स्मारक स्थल समिति द्वारा जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी अरविंद कुमार को ज्ञापन सौंप कर जल्द शहीद स्मारक स्थल का निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग की. इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सह पूर्व विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने कहा 2018 में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की अनुशंसा से जेम्को में शहीद भगत सिंह स्मारक स्थल का सौंदर्यीकरण के लिए योजना चयनित किया गया था.. संवेदक के मनमानी तथा विभागीय इंजीनियर की लापरवाही के कारण पिछले सात सालों से यह योजना पूर्ण नहीं हो पायी है. बीजेपी प्रतिनिधि ने कहा कि काम प्रारंभ नहीं होने पर जेएनएसी के गेट पर महापुरुषों के तस्वीर के साथ धरना दिया जाएगा. मौके पर बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह, शहीद भगत सिंह समिति जोगिंदर सिंह सोनू,सूरज कुमार वर्मा,बिट्टू ,गुरमीत सिंह,मनोज कुमार,मिलन कुमार, जागीर सिंह आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है