सोमवार से शुरू होगा सिदगोड़ा सूर्य मंदिर शंख मैदान का सौंदर्यीकरण कार्य
सोमवार से शुरू होगा सिदगोड़ा सूर्य मंदिर शंख मैदान का सौंदर्यीकरण कार्य
विरोध को देखते हुए छह मजिस्ट्रेट तैनात
जमशेदपुर :
सिदगोड़ा सूर्य मंदिर स्थित शंख मैदान में सौंदर्यीकरण और पौधरोपण का कार्य सोमवार से शुरू होगा. सुबह 10 बजे से मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती में कार्य शुरू कराया जायेगा. 10 अप्रैल को सूर्य मंदिर कमेटी की आपत्ति और विरोध को देखते हुए जमशेदपुर अक्षेस को कार्य करने के दौरान भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. जिसके कारण कार्य नहीं हो सका. पूर्व में सूर्य मंदिर कमेटी की आपत्ति व विरोध को देखते हुए धालभूम एसडीओ पारूल सिंह के आदेश से छह दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की है. जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी मुकेश कुमार, अरविंद तिर्की, सहायक अभियंता सचिन झा, कनीय अभियंता नितेश कुमार, सिटी मैनेजर रवि भारती को दंडाधिकारी और कार्यपालक दंडाधिकारी सुमित प्रकाश को वरीय दंडाधिकारी के तौर पर तैनात किये गये हैं. गौरतलब हो कि सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के ठीक बगल स्थित पूर्व में विधायक फंड से यहां स्वीमिंग पुल का निर्माण हुआ है, लेकिन सौंदर्यीकरण, पौधरोपण समेत अन्य काम बाकी है. वहीं सिदगोड़ा सूर्य मंदिर कमेटी धार्मिक स्थल के समीप विधायक फंड से स्वीमिंग पुल आदि का कड़ा विरोध करते हुए जिला प्रशासन को पूर्व में लिखित रूप से अवगत करा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है